मार्केट में लगनी वाली हाी मास्ट लाइट को लेकर दुकानदार दो गुटों में बंटे

नगर कौंसिल की तरफ से मार्केट में हाई मास्ट लाइट लगवाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:42 PM (IST)
मार्केट में लगनी वाली हाी मास्ट लाइट 
को लेकर दुकानदार दो गुटों में बंटे
मार्केट में लगनी वाली हाी मास्ट लाइट को लेकर दुकानदार दो गुटों में बंटे

संसू, बनूड़ : नगर कौंसिल की तरफ से मार्केट में हाई मास्ट लाइट लगवाई जा रही है। हाई मास्ट लाइट के लिए मार्केट की सड़क को खोदे जाने के बाद फाउंडेशन का काम पूरा किया जा चुका है। कौंसिल की तरफ से लाइट लगाने के काम के बाद मार्केट के दुकानदार दो गुटों में बंट गए हैं। दुकानदारों का एक गुट इस लाइट को लगाने के हक में है और कुछ दुकानदार इसका विरोध कर रहे हैं। कई दुकानदारों का कहना है कि लाइट लगाने से मार्केट में चोरी की वारदातों से छुटकारा मिलेगा। हाई मास्ट लाइट के पोल पर कैमरे भी लगाए जाने हैं। दूसरी तरफ सामने आया है कि कुछ दुकानदार इसका विरोध कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि लाइट को 20 फीट आगे लगाया जा रहा है। 20 फीट पीछे काफी जगह है, निगम को वहां लाइट लगानी चाहिए थी। साथ ही एक दुकानदार ने कहा कि उसकी दुकान के बिल्कुल सामने पोल लगाने जा रहे हैं। इससे उसकी दुकानदारी प्रभावित होगी। कौंसिल की तरफ से मार्केट में लगाए जाने वाली कैमरायुक्त हाई मास्ट लाइट पर करीब पांच लाख रुपये का खर्च आएगी। मार्केट के दुकानदारों को रोशनी और सेफ्टी के उद्देश्य से लाइट की सुविधा मिलेगी।

-बलविदर सिंह , ईओ नगर कौंसिल, बनूड़।

chat bot
आपका साथी