दुकान के आगे बनाया जा रहे मैनहोल, दुकानदार भड़के

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अजय गोयल ने बताया कि शेरांवाला गेट बगीची हेत राम के पास दुकानों के पास सीवरेज की पाइप लाइन डाली जा रही है जिसके कारण दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:11 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:11 PM (IST)
दुकान के आगे बनाया जा रहे  मैनहोल, दुकानदार भड़के
दुकान के आगे बनाया जा रहे मैनहोल, दुकानदार भड़के

जागरण संवाददाता, पटियाला : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अजय गोयल ने बताया कि शेरांवाला गेट बगीची हेत राम के पास दुकानों के पास सीवरेज की पाइप लाइन डाली जा रही है जिसके कारण दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है। इससे परेशान दुकानदारों सहित अजय गोयल ने निगम के खिलाफ रोष जताया और नारेबाजी की। गोयल ने बताया के हेतराम बगीती शेरांवाला गेट के पास उनकी पुश्तैनी दुकाने हैं, वहां निगम के ठेकेदार सीवरेज की पाइप डाल रहे हैं, लेकिन ठेकेदार द्वारा उनकी दुकान के आगे पूरे एरिया का मैनहोल बना रहे हैं। जिसके चलते उनकी दुकान में बदबू फैल गई है और वहां रहने वाले लोगों को डेंगू और अन्य बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है। ठेकेदार नियम के अनुसार किसी के घर या दुकान के आगे खुला मैनहोल नहीं बना सकते हैं। गोयल ने निगम को चेतावनी दी यदि ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई न की गई और दुकान के आगे का मैनहोल बंद न किया गया तो वे निगम के खिलाफ पक्का मोर्चा खोलेंगे जिसकी जिम्मेवारी नगर निगम व प्रशासन की होगी।

chat bot
आपका साथी