समाधान मिल जाए तो समस्या का कोई मतलब नहीं

शिव सेना हिदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ तथा प्रभु संकीर्तन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:49 PM (IST)
समाधान मिल जाए तो समस्या का कोई मतलब नहीं
समाधान मिल जाए तो समस्या का कोई मतलब नहीं

जासं, पटियाला : शिव सेना हिदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ तथा प्रभु संकीर्तन किया गया। इस बार व्यासपीठ पर विराजमान भजन गायक रमेश मिश्रा एवं हरि प्रमोद ने अपने भजनों के माध्यम से बताया कि अंधेरा नाम की कोई चीज नहीं है। यह सिर्फ प्रकाश की अनुपस्थिति है। अगर प्रकाश हो तो अंधेरा कभी आता ही नहीं। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि प्रकाशमय बना करके रखें ताकि अंधेरा आने की कोई आशंका ना रहे। इसी तरह समस्या नाम की कोई चीज नहीं है। यह सिर्फ समाधान खोजने के लिए एक विचार का अभाव है। समस्या तब आती है जब हमें कोई समाधान नहीं मिलता। इसलिए समाधान यदि मिल जाए तो समस्या का आने का कोई मतलब ही नहीं बनता।

रमेश मिश्रा और हरि प्रमोद ने कहा कि प्रभु श्री हनुमान जी का गुणगान करते रहे क्योंकि कलयुग में श्री हनुमान जी की भक्ति एक ऐसी भक्ति है जो आपको हर परेशानी से और हर दिक्कत से निकाल सकती है। इसलिए हनुमान जी का नाम जप सिमरन और हनुमान चालीसा का नित्य नियम पाठ करें। इस अवसर पर शिव सेना हिदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख एवम श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन पवन कुमार गुप्ता, श्री सनातन धर्म प्रचारक सेना के जिला अध्यक्ष पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री तथा श्री राम हनुमान सेवा दल के सभी पदाधिकारी जगदीश रायका पंजाब चेयरमैन श्री राम हनुमान सेवा दल, श्रीचंद शर्मा खजांची, रमेश कंबोज, गुड्डू, राजकुमार बिट्टू, प्रकाश, पप्पू, देवी प्रसाद, महिला शाखा जिला प्रधान वर्षा रानी, सुमन रानी, शीला देवी, सुनीता रानी, रक्षा देवी, रानू देवी, रजत कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी