विधायकों के पुत्रों को नौकरी दी, 35 हजार पीड़ितों को पूछा नहीं : गुप्ता

शिवसेना हिदुस्तान के राष्ट्रीय प्रधान पवन गुप्ता ने मुख्यमंत्री से सवाल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:44 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:44 PM (IST)
विधायकों के पुत्रों को नौकरी दी, 35 
हजार पीड़ितों को पूछा नहीं : गुप्ता
विधायकों के पुत्रों को नौकरी दी, 35 हजार पीड़ितों को पूछा नहीं : गुप्ता

जागरण संवाददाता, पटियाला : शिवसेना हिदुस्तान के राष्ट्रीय प्रधान पवन गुप्ता ने मुख्यमंत्री से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि जैसे सीएम ने अपनी सत्ता बचाने को आतंकवाद पीड़ित के नाम पर तरस के आधार पर अपने दो विधायकों के बेटों को नौकरियां दी हैं। क्या वे पंजाब के 35 हजार आतंकवाद पीड़ित हिदुओं को भी राहत देंगे। उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद पीड़ित हिदुओं को अपने पिछले शासनकाल में शिवसेना हिदुस्तान के संघर्ष के कारण 781 करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की थी वो बाद में केंद्र सरकार से मांगने के नाम पर टाल दी। क्या अब मुख्यमंत्री 35 हजार आतंकवाद पीड़ित हिदुओं के दर्द और उनके जख्मों पर मरहम लगाने के लिए 781 करोड़ रुपए का पैकेज रिलीज करेंगे। उन्होंने पंजाब सरकार की ओर से घर घर नौकरी प्रदान करने के वादे के बावजूद युवा वर्ग उनके ही शहर में बेरोजगार होकर धरने प्रदर्शन कर रहा तो वे वादा कब पूरा करेंगे।

chat bot
आपका साथी