स्वर्णिम विजय समारोह में 1971 के जंग की यादें साझा कीं

भारत -पाकिस्तान बीच 1971 जंग के 50 साल पूरे होने पर स्वर्णिम विजय बरस का समारोह आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:59 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:59 PM (IST)
स्वर्णिम विजय समारोह में 1971 के जंग की यादें साझा कीं
स्वर्णिम विजय समारोह में 1971 के जंग की यादें साझा कीं

जागरण संवाददाता, पटियाला : भारत -पाकिस्तान बीच 1971 जंग के 50 साल पूरे होने पर स्वर्णिम विजय बरस का समारोह आयोजन करते हुए पटियाला में शहीदों को नमन करते हुए जंग से जुड़ी यादें साझा की। इस मौके पर जनरल आफिसर कमांडिग ने पटियाला और इसके साथ लगते क्षेत्रों के 1971 भारत -पाकिस्तान जंग के साथ जुड़े 95 सैनिकों और 17 भाई नारियों को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह यादविदर आफिस इंस्टीट्यूट में आयोजित किया था। समारोह के दौरान साल 1971 की जंग में भाग लेने वाले सैनिकों ने अपने तजुर्बे व यादें भी साझा की। जीओसी एरावत डिवीजन ने कहा कि 1971 भारत पाकिस्तान जंग दौरान एआरवत डिवीजन की तरफ से प्रभावशाली भूमिका निभाई गई थी। इस मौके एअरावत डिवीजन की तरफ से 1971 जंग में शामिल पूर्व सैनिकों व वीर नारियों का सम्मान किया गया। समागम दौरान विजय मशाल एअरावत डिवीजन के मुख्य दफ्तर से यादविदर आफिसर इंस्टीट्यूट में लानेके बाद गार्ड आफ आनर दिया गया। समागम के दौरान विद्यार्थियों की तरफ से देशभक्ति के गीत, भंगड़े की पेशकारी की गई। समारोह दौरान सेना बैंड की प्रस्तुति की। इस मौके ऐरावत डिवीजन के जनरल आफिसर कमांडिग ने उन सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। समारोह के उपरांत विजय मशाल को ऐरावत डिवीजन के जनरल आफिसर कमांडिग ने मेरठ के लिए रवाना की।

chat bot
आपका साथी