शानन पावर हाउस ने मासिक बिजली उत्पादन का रिकार्ड तोड़ा

शानन पावर हाउस ने मासिक बिजली उत्पादन का रिकार्ड तोड़ा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:46 PM (IST)
शानन पावर हाउस ने मासिक बिजली उत्पादन का रिकार्ड तोड़ा
शानन पावर हाउस ने मासिक बिजली उत्पादन का रिकार्ड तोड़ा

जासं, पटियाला : पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (पावरकाम) के सीएमडी ए. वेणु प्रसाद ने कहा कि शानन पावर हाउस जोगिदरनगर (हिमाचल प्रदेश) ने पावर जेनरेशन में इतिहास रच दिया है। शानन पावर हाउस ने बीते जुलाई में 83.168 मिलियन यूनिट बिजली पैदा करके आल टाइम मासिक उत्पादन रिकार्ड (1932 में अपनी स्थापना के बाद से) तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन का पिछला रिकार्ड जुलाई 1997 में 82.054 मिलियन यूनिट था। शानन पावर हाउस ने पहली बार 101.62 फीसद मासिक प्लांट लोड फैक्टर हासिल करके इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा धान सीजन के दौरान जब बिजली की भारी किल्लत थी, तब शानन पावर हाउस अपनी जेनरेशन क्षमता 110 मेगावाट से ज्यादा बिजली पैदा कर रहा था।

chat bot
आपका साथी