नाभा की नई जिला जेल में सात विचाराधीन महिला कैदी कोरोना पाजिटिव

नाभा की नई जिला जेल में सात विचाराधीन महिला कैदी शनिवार को कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 05:30 AM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 05:30 AM (IST)
नाभा की नई जिला जेल में सात विचाराधीन महिला कैदी कोरोना पाजिटिव
नाभा की नई जिला जेल में सात विचाराधीन महिला कैदी कोरोना पाजिटिव

जेएनएन नाभा, पटियाला : नाभा की नई जिला जेल में सात विचाराधीन महिला कैदी शनिवार को कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए जेल के सुपरिटेंडेंट मनजीत सिंह टिवाना ने बताया कि शनिवार को जेल में बंद 102 महिला कैदी व विचाराधीन महिला कैदियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया जिनमें से सात महिला विचाराधीन कैदियों का एंटीजन टेस्ट कराएगा जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टिवाना ने यह भी बताया कि सभी कोरोना पांजिटिव विचाराधीन महिला कैदियों को मालेरकोटला जेल में भेज दिया गया है बाकी रहती कैदियों व विचाराधीन कैदी महिलाओं की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

कोरोना से मुक्ति के लिए टीकारण जरूरी : गोयल कोविड की बीमारी जो संसार में फैली हुई है, भारत में भी इस नें अपने पैर पसारे हुए हैं। पटियाला सोशल वैलफेयर सोसायटी की तरफ से इस बीमारी के साथ स्वर्गवास हुए इन व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी गई। पटियाला सोशल वैलफेयर सोसायटी की तरफ से लोगों से अपील की जाती है कि वह मास्क जरूर पहनने, साबुन के साथ हाथों को बार बार धोने और एक दूसरे से दूरी बना कर रखें।इस तरह हम अपना इस बीमारी से बचाव कर सकते हैं। काफी, बु़खार, जुकाम होने पर तुरंत अपना कोविड टैस्ट करवाया जाए। आज कल कोविड से बचने के लिए कोविड टीकाकरण चल रहा है, 45 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति यह टीकाकरण जरूर लगवाए। यह विचार विजय गोयल, प्रधान पटियाला सोशल वैलफेयर सोसायटी की तरफ से कम्युनिटी सेहत केंद्र त्रिपड़ी में कहे।इस मौके उनके साथ डा. विकास गोयल सीनियर मेडिकल अधिकारी और डा. संजय बांसल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी