नाभा मंडी में सात हजार क्विटल धान की आवक

नाभा (पटियाला) बेशक सरकार द्वारा 26 अक्तूबर से मंडियों में धान की सरकारी खरीद करने के आदेश दे दिए है परंतु फसल पूरी तरह से तैयार ना होने के कारण केवल बासमती को छोडकर नाभा मंडी में धान नही पहुंची है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 12:11 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 12:11 AM (IST)
नाभा मंडी में सात हजार क्विटल धान की आवक
नाभा मंडी में सात हजार क्विटल धान की आवक

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : बेशक सरकार द्वारा 26 अक्तूबर से मंडियों में धान की सरकारी खरीद करने के आदेश दे दिए है, परंतु फसल पूरी तरह से तैयार ना होने के कारण केवल बासमती को छोडकर नाभा मंडी में धान नही पहुंची है। मार्केट कमेटी के चेयरमैन जगजीत सिंह दुल्लदी ने बताया कि इसी साल मंडी में फड नए बनाए गए हैं, जिसकी सफाई करवाने व दूसरे प्रबंध भी मुक्कमल हो गए हैं। उनका कहना था कि मंडी में केवल बासमती को छोड़ कर दूसरा धान नही आ रहा उन्हें उम्मीद है जल्द ही मंडी में धान आने पर सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि शनिवार तक करीब पांच हजार बासमती धान की प्राइवेट खरीद हो चुकी है और आज सोमवार को इसकी गिनती सात हजार से उपर दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी