कोरोना से सात लोगों की मौत, 363 पाजीटिव

शनिवार को जिले में 363 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि सात की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:45 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:45 PM (IST)
कोरोना से सात लोगों की मौत, 363 पाजीटिव
कोरोना से सात लोगों की मौत, 363 पाजीटिव

जागरण संवाददाता, पटियाला :

शनिवार को जिले में 363 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि सात मरीजों की मौत हो गई है। पाजिटिव आए मामलों के बारे में सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि इन 363 मामलों में से पटियाला शहर से 238, नाभा से 18, राजपुरा से 30, समाना से 09, ब्लाक भादसो से 15, ब्लाक कौली से 10, ब्लाक कालोमाजरा से 20, ब्लाक शुतराणा से 04, ब्लाक हरपालपुर से 07, ब्लाक दुधण साधा से 10 केस रिपोर्ट हुए हैं। इन मामलों में से 25 पाजिटिव मामलों के संपर्क में आने और 338 ओपीडी में आए आए पाजीटिव मरीज शामिल हैं। नोडल अफसर डा. सुमित सिंह ने कहा कि गुरबख्श कालोनी गली नंबर एक से सात और आनंद नगर बी की गली नंबर पांच में से पांच कोविड पाजिटिव केस आने पर इन गलियों में माइक्रोकंटेनमेंट लगा दी गई है। इसके अलावा माइक्रोकंटेनमेंट इलाके उपकार नगर में कोविड सैंपलिंग के दौरान दो अन्य पाजिटिव पाए गए हैं। चार हजार 55 व्यक्तियों के लिए सैंपल

सेहत विभाग की टीमें से तरफ से जिले में चार हजार 55 के करीब कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं, जिले में अब तक के कोविड अपडेट बारे जानकारी देते डा. सतिदर सिंह ने बताया कि अब तक जिले में कोविड जांच संबंधी चार लाख 86 हजार 143 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से जिला पटियाला के 27 हजार 69 कोविड पाजिटिव, चा लाख 55 हजार 292 नेगेटिव और लगभग 3382 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

5894 ने लगवाया टीका

जिले में कोविड टीकाकरण मुहिम के अंतर्गत पांच हजार 894 टीके लगाए गए हैं। जिसके साथ जिले कुल कोविड टीकाकरन की संख्या एक लाख 55 हजार 15 हो गई है। डा वीनू गोयल ने जिला पटियाला में 18 अप्रैल को लगने वाले आउट रीच कोरोना टीकाकरण कैंप पटियाला शहर के अर्बन एस्टेट फेज एक शिव मंदिर, अरबन अस्टेट फेज दो राधे श्याम मंदिर, गुरूद्वारा साहब गली नंबर दो गुरूनानक नगर, वार्ड नंबर 27 शिरडी सांई मंदिर पुराना बिशन नगर, वार्ड नंबर 30 डिस्पेंसरी मथुरा कालोनी, वार्ड नंबर 33 डिस्पेंसरी दारू कुटिया, वार्ड नंबर 10 सरकारी एलिमेंट्री स्कूल रत्न नगर, वार्ड नंबर 40 धर्मशाला सामने भिडी की चक्की, वार्ड नंबर 48 गुरुद्वारा साहब खालसा मोहल्ला आदि स्थानों पर लगाए जाएंगे। बिना टेस्ट अस्पताल में दाखिल किए तो होगी कार्रवाई

प्राइवेट अस्पतालों की तरफ से कोविड संदिग्ध मरीजों को जिला सेहत विभाग को बिना सूचित किए और बिना टेस्ट करवाए अपने स्तर पर अस्पतालों में दाखिल करने का सेहत विभाग ने सख्त नोटिस लिया है। सेहत विभाग ने कोरोना संदिग्ध मरीजों को केवल प्रमाणित आइसोलेशन अस्पताल में दाखिल करने के लिए कहा गया है, ताकि कोविड पाजिटिव होने पर अस्पताल में दाखिल अन्य मरीजों को कोरोना का खतरा ना रहे। जिसके चलते सेहत विभाग ने गैर कानूनी टेस्ट करने और बिना रिपोर्ट मरीज को दाखिल करने वालों विरुद्ध ऐपिडेमिक डिजिज एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी