सेवा भारती ने लगाया नौवां वैक्सीनेशन कैंप

सेवा भारती ने कोविड वैक्सीनेशन का नौवां कैंप स्थानीय आर्य समाज मंदिर राजपुरा टाउन में एपी जैन अस्पताल के सहयोग से लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:00 PM (IST)
सेवा भारती ने लगाया नौवां वैक्सीनेशन कैंप
सेवा भारती ने लगाया नौवां वैक्सीनेशन कैंप

संस, राजपुरा (पटियाला) : सेवा भारती ने कोविड वैक्सीनेशन का नौवां कैंप स्थानीय आर्य समाज मंदिर राजपुरा टाउन में एपी जैन अस्पताल के सहयोग से लगाया। इसमें सोशल वर्कर जिया तनेजा ने लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया व खुद डोज लगवाकर कैंप की शुरुआत करवाई। कैंप में कोविशील्ड की 540 डोज लगाई गई। जिया तनेजा ने बताया कि सेवा भारती सामाजिक कार्यों में अग्रणी तो है ही, साथ में इनके द्वारा जरूरतमंदों के लिए 10 रुपये में पेटभर खाने की थाली की शुरुआत की गई थी जो सराहनीय कार्य है। इससे रोजाना सैकड़ों जरूरतमंद लोग पेट भरकर खाना खा रहे हैं। सेवा भारती राजपुरा के प्रधान एडवोकेट नवदीप अरोड़ा ने बताया कि यह कैंप बहुत ही सुचारू रूप से चला। इस मौके भारत भूषण कामरा, दविदर नागपाल, उप -प्रधान संदीप अग्रवाल, महामंत्री राजिदर कुमार, कैशियर रवि आहूजा, सुनील अत्री, गिरजेश कुमार, नरेश पपनेजा, ओपी अरोड़ा, गुरू प्रसाद, हरीश वाधवा आढ़ती, ओम प्रकाश गोगिया, एकांशु उतरेजा, नेत्र सिंह, लोकेश कुमार, पवन कुमार, मुकेश क्वातरा, आंचल, अशोक धमीजा, दविदर दत्त भट्ट एवं लाल चंद, टोनी गोयल, टोनी चेहल ने अपना पूरा समय एवं सहयोग दिया। अब तक सेवा भारती ने 3014 लोगों को वैक्सीन लगवाई है।

chat bot
आपका साथी