मायके वाले बोले-जमीन के लिए पैसे न दिए तो बेटी की हत्या कर नहर में फेंका

दस साल पहले बेटी सीमा की शादी गांव माड़ू निवासी सुभाष चंद के साथ की थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:21 PM (IST)
मायके वाले बोले-जमीन के लिए पैसे न 
दिए तो बेटी की हत्या कर नहर में फेंका
मायके वाले बोले-जमीन के लिए पैसे न दिए तो बेटी की हत्या कर नहर में फेंका

जागरण संवाददाता, पटियाला : दस साल पहले बेटी सीमा की शादी गांव माड़ू निवासी सुभाष चंद के साथ की थी। शादी से बाद से ही ससुराल वालों की हर मांग पूरी करते रहे ताकि बेटी का घर बसा रहे, लेकिन ससुराल परिवार की मांग लगातार बढ़ती गई। अब जब पैसे नहीं दिए तो ससुराल परिवार ने बेटी की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। ये आरोप मृतका सीमा के पिता राज करन सिंह निवासी गांव पबरा थाना खेड़ी गंडिया ने राजिदरा अस्पताल की मोर्चरी में बेटी का शव लेने के दौरान लगाए।

पिता ने बताया कि वह बेटी का घर बसाने के लिए उसके ससुराल परिवार को शादी में दिए दहेज के अलावा बाइक के लिए साठ हजार रुपये और दामाद के टेंपो के लिए डेढ़ लाख रुपये दे चुके हैं। ससुराल परिवार अब जमीन खरीदने के लिए बेटी को मायके से पैसे लाने को कहता था। जब बेटी ने इन्कार किया तो उसकी हत्या कर दी गई। परिवार आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहा है। उनका कहना है कि बेटी का शव बरामद करने पर उसके गले पर सूजन थी, जिससे पता चलता है कि सीमा की हत्या की गई है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि दामाद सुभाष चंद शराब पीने का आदि है। शराब के लिए उसने बेटी के गहने भी बेच दिए। बता दें कि 30 वर्षीय सीमा रानी रविवार से लापता थी और उसका शव मंगलवार को जनसुई हेड से बरामद किया गया था। पिटाई से परेशान होकर बेटी को ले आए थे मायके

पिता ने बताया कि ससुराल परिवार की मारपीट से परेशान होकर रक्षाबंधन पर बेटा सीमा को मायके परिवार ले आया था। जिसकी शिकायत उन्होंने थाना जुलकां में भी की थी। इसके बाद सीमा की ननद ने उन्हें दोबारा ऐसा न करने का भरोसा देकर सीमा को दोबारा ससुराल भेजने के लिए मना लिया। करीब एक महीना पहले ही सीमा ससुराल आई थी। इसके बाद आरोपितों ने दोबारा दहेज के लिए बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया। जिसके बाद रविवार को उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। सीमा के दो बेटे हैं, जिनकी उम्र सात साल व डेढ़ साल है। ससुराल वालों ने लापता होने की झूठी कहानी बनाई

पिता ने बताया कि चार दिसंबर को बेटी ने रात करीब आठ बजे मां से बात की, जिसके बाद दोबारा रात 11 बजे मां को फोन करके ससुराल परिवार द्वारा पीटने की बात बताई और उसे ले जाने को कहा। मां ने उसे सुबह आकर ले जाने का भरोसा दिया। अगले दिन जब पत्नी ने दोबारा सीमा को फोन किया तो सास ने फोन उठाया और बताया कि बहू और बेटा दवा लेने घनौर गए हैं। शाम को दोबारा फोन किया तो सास ने कहा कि सुभाष तो घर लौट आया, लेकिन बहू नहीं आई। जोकि अपने किसी रिश्तेदार के यहां चली गई है। जिसके बाद उन्होंने सभी रिश्तेदारों के घर सीमा की तलाश की, लेकिन सीमा नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने मंदिर, गुरुद्वारे और अस्पताल में भी सीमा को ढूंढा लेकिन सीमा नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने थाने में सीमा के लापता होने की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। सीमा के पिता राज करन के बयान पर पति सुभाष चंद और जेठ चंद्र शेखर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल आरोपित फरार हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एसआइ बलबीर कौर, जांच अधिकारी, थाना जुलका

chat bot
आपका साथी