हायर एजुकेशन के सचिव पीयू के मामलों में दखलअंदाजी बंद करें : कमेटी

पटियाला पंजाबी यूनिवर्सिटी में ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने 11वें दिन मंगलवार को भी वीसी दफ्तर के आगे धरना जारी रखा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 12:17 AM (IST)
हायर एजुकेशन के सचिव पीयू के मामलों में दखलअंदाजी बंद करें : कमेटी
हायर एजुकेशन के सचिव पीयू के मामलों में दखलअंदाजी बंद करें : कमेटी

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी में ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने 11वें दिन मंगलवार को भी वीसी दफ्तर के आगे धरना जारी रखा। अध्यापकों ने हायर एजुकेशन सेक्रेटरी द्वारा यूनिवर्सिटी के मामलों में दखल देने का कड़ा नोटिस लिया। धरने पर बैठे अध्यापकों ने कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी आटोनॉमस बॉडी है। इस संस्था की मुख्य प्रबंधक सिडीकेट है।

डॉ. भूपिदर विर्क ने कहा कि हायर एजुकेशन विभाग के सेक्रेटरी लगातार पत्र लिखकर यूनिवर्सिटी के अंदरूनी मामलों में दखलअंदाजी करने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने गवर्नर व हायर एजुकेशन मंत्री को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अगर जल्द इस तरह की दखलअंदाजी बंद नहीं की गई तो कमेटी संघर्ष को तेज करेगी। डॉ. विर्क ने कहा कि कमेटी सदस्यों ने वीसी दफ्तर के आगे अपना धरना जारी रखने का फैसला किया है। इस दौरान डॉ. निशान दयोल, राजबंस सिंह गिल, चरजीत सिंह, हरविदर सिंह धालीवाल, डॉ.जसदीप तूर, बलवंत सिंह, गुरलाल सिंह, गज्जन सिंह, प्रो. निर्मल सिंह, डॉ.धनदीप सिंह, अवतार सिंह, गुरजीत सिंह, हरमेश लाल व विजय कुमार के अलावा सुरिदरपाल सिंह, धर्मिंदर सिंह, डॉ. अमरप्रीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी