12वीं की परीक्षा में स्कालर्स की कोमलप्रीत कौर प्रथम

स्कालर्स पब्लिक स्कूल राजपुरा के 264 बच्चों ने सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 01:05 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 01:05 AM (IST)
12वीं की परीक्षा में स्कालर्स की कोमलप्रीत कौर प्रथम
12वीं की परीक्षा में स्कालर्स की कोमलप्रीत कौर प्रथम

संस.राजपुरा, पटियाला :

स्कालर्स पब्लिक स्कूल राजपुरा के 264 बच्चों ने सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा दी। स्कूल में कामर्स स्ट्रीम से कोमलप्रीत कौर ने 96.8 अंक प्राप्त लेकर प्रथम स्थान, साइंस के नान-मेडिकल ग्रुप से रसनीत कौर ने 96फीसद तथा आ‌र्ट्स की गुरलीन कौर ने 96फीसद अंक के साथ द्वितीय स्थान तथा नान-मेडिकल ग्रुप से ध्रुव कामरा ने 95फीसदी अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कामर्स स्ट्रीम में 105 बच्चों ने परीक्षा दी और नतीजा शत-प्रतिशत रहा, जिसमें कोमलप्रीत कौर ने 96.8फीसद अंक के साथ प्रथम, जसिका भट्ट ने 95फीसदी अंक के साथ द्वितीय, रूहानी ने 94.2फीसदी अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। साइंस के नान मेडिकल ग्रुप में 49 बच्चों ने परीक्षा दी जिसका नतीजा 100फीसदी रहा। रसनीत कौर ने 96फीसदी अंक के साथ प्रथम, ध्रुव कामरा ने 95.6फीसदी अंक के साथ द्वितीय और सिद्धार्थ भल्ला ने 94.4फीसदी अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

साइंस के मेडिकल ग्रुप में 25 बच्चों ने परीक्षा दी जिसका नतीजा 100फीसदी रहा जिसमें परनीत कौर ने 92.6फीसदी अंक के साथ प्रथम, जैस्मीन कौर ने 91.8फीसदी अंक के साथ द्वितीय तथा नवकीरत कौर तथा खुशी वर्मा ने 90.2फीसदी अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आ‌र्ट्स ग्रुप में 85 बच्चों ने परीक्षा दी जिसका नतीजा 100फीसदी रहा गुरलीन कौर ने 96फीसदी अंक के साथ प्रथम, इश्मीत कौर ने 95फीसदी अंक के साथ द्वितीय और सनप्रीत कौर ने 93फीसदी अंक के साथ प्राप्त तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कालर्स पब्लिक स्कूल, राजपुरा के चेयरमैन टीएल जोशी व डायरेक्टर सुदेश जोशी ने अपने विद्यार्थियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी