सरकारी कालेज बचाओ मंच ने रोजगार मेले के बाहर खड़े होकर किया प्रदर्शन

सरकारी कालेज बचाओ मंच के सदस्य महिदरा कालेज में सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले में डिग्रियां लेकर पहुंचे। इस दौरान जहां एक तरफ विद्यार्थी रोजगार मेले में अपने इंटरव्यू देने पहुंचे वहीं दूसरी ओर मंच सदस्यों ने हाथ में बैनर पकड़कर सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:29 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:29 PM (IST)
सरकारी कालेज बचाओ मंच ने रोजगार 
मेले के बाहर खड़े होकर किया प्रदर्शन
सरकारी कालेज बचाओ मंच ने रोजगार मेले के बाहर खड़े होकर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पटियाला : सरकारी कालेज बचाओ मंच के सदस्य महिदरा कालेज में सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले में डिग्रियां लेकर पहुंचे। इस दौरान जहां एक तरफ विद्यार्थी रोजगार मेले में अपने इंटरव्यू देने पहुंचे, वहीं दूसरी ओर मंच सदस्यों ने हाथ में बैनर पकड़कर सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच के सदस्यों ने कहा कि सरकार घर- घर नौकरी ने के वादे से भाग चुकी है और रोजगार के नाम पर नकली रोजगार मेले आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी कालेज व विभागों में 80-90 फीसद पद खाली हैं और दूसरी तरफ यह रोजगार मेलों में प्राइवेट कंपनियां नौजवानों को पांच-पांच हजार रुपये प्रति महीना वेतन पर नौकरी देकर नौजवानों की लूट कर रही है। सरकारी कालेज सहायक प्रोफेसर व नान टीचिग स्टाफ बिना खाली पड़े हैं और काफी नौजवान प्राइवेट कालेज व गेस्ट फैकल्टी, एडहाक व कम वेतन पर पढ़ाने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि सरकारी कालेज व एडिड कालेजों में तीन हजार के करीब पद भरने की जरूरत है। पर सरकार सरकारी कालेजों को बंद करके हायर एजूकेशन को निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि कालेजों में हर वर्ष ग्रेजूएशन की सीटों पर कट लगाकर स्टूडेंट्स को सरकारी शिक्षा से बाहर निकाला जा रहा है। इस दौरान स्टूडेंट्स नेता प्रितपाल सिंह, डा. बलविदर चाहल, मनप्रीत जस, गुरसेवक सिंह, रविदत्त कंग, अमन, संदीप कौर, गुरदीप सिंह के अलावा विभिन्न मंच सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी