घपलों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सैफी सदस्यों ने लगाई पोस्टर प्रदर्शनी

पंजाबी यूनिवर्सिटी में पिछले समय में हुए घपलों को फिर से उजागर करने के लिए सेक्युलर यूथ फेडरेशन आफ इंडिया (सैफी) ने यूनिवर्सिटी में पोस्टर प्रदर्शनी लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:23 PM (IST)
घपलों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सैफी सदस्यों ने लगाई पोस्टर प्रदर्शनी
घपलों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सैफी सदस्यों ने लगाई पोस्टर प्रदर्शनी

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी में पिछले समय में हुए घपलों को फिर से उजागर करने के लिए सेक्युलर यूथ फेडरेशन आफ इंडिया (सैफी) ने यूनिवर्सिटी में पोस्टर प्रदर्शनी लगाई। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने हाथों में पोस्टर पकड़कर यूनिवर्सिटी प्रशासन को घपलों पर कार्रवाई करने के लिए जगाया।

सैफी के यूनिवर्सिटी इकाई के प्रधान यादविदर सिंह यादु ने कहा कि यूनिवर्सिटी अधिकारी प्रोफेसरों के दबाव के चलते इन घपलों पर कार्रवाई करने से कतरा रहे हैैं। अधिकारी सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने को लगे हुए हैं। इसके चलते अधिकारियों ने अब तक इन मामलों पर कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा। यादु ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन अगर घपलों के मामले पर सही ढंग से कार्रवाई करे तो अन्य कोर्सों की फीस में बढ़ावा करने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सैफी द्वारा यूनिवर्सिटी में हुई गलत भर्ती के मामले को उजागर किया गया था। उन्होंने कहा कि यह पोस्टर प्रदर्शनी सिर्फ यूनिवर्सिटी प्रशासन को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए लगाई गई है। अगर इसके बाद भी अधिकारियों ने इन घपलों पर कोई कार्रवाई न की तो सैफी द्वारा संघर्ष को और तेज किया जाएगा। देर शाम सैफी संगठन द्वारा कैंडल मार्च भी निकाला गया। इस दौरान अमनदीप सिंह, गुरशरण सिंह, अमृतपाल सिंह, इरफान के अलावा विभिन्न जत्थेबंदी सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी