शिअद की धर्मसोत के खिलाफ रैली कल

नाभा (पटियाला) पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप कथित घोटाले को लेकर शिरोमणि अकाली दल (बादल) की दो नवंबर को नाभा में रैली की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:51 PM (IST)
शिअद की धर्मसोत के खिलाफ रैली कल
शिअद की धर्मसोत के खिलाफ रैली कल

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप कथित घोटाले को लेकर शिरोमणि अकाली दल (बादल) की दो नवंबर को नाभा में रैली की जाएगी। इसी सिलसिले में नाभा के हलका इंचार्ज कबीर दास के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विशेष तौर पर पहुंचे पूर्व सांसद प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा, पूर्व विधायक इकबाल सिंह झुंदा, धूरी के हलका इंचार्ज व प्रीत ग्रुप के एमडी हरी सिंह ने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा पंजाब का अब तक विनाश ही किया है और उनके मंत्री घोटाले कर रहे, जबकि पिछली अकाली सरकार ने पंजाब की तस्वीर बदल कर रख दी थी। आज भी लोग बादल सरकार को याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक मंत्री अपने पद से इस्तीफा नहीं देते तब तक वह लोग चैन नही बैठेंगे। धर्मसोत को क्लीन चिट पर हरी सिंह का कहना था कि क्लीन चिट तो सरकार ने दी है। वह तब मानते जब सीबीआई से क्लीन चिट मिलती। रैली संबंधी कबीर दास ने कहा कि पार्टी वर्करों में काफी उत्साह पाया जा रहा है। इस रैली में पार्टी के कई बडे़ नेता शामिल होगें। बैठक में बिक्रम चौहान, देहाती ब्लाक प्रधान गुरमीत सिंह कोट, संदीप सिंह, सुखजीत सिंह सोनी चौधरी माजरा, अमृतपाल सिंह चौहान, प्यारा सिंह समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी