तख्तूमाजरा झगड़े को लेकर एसएसपी से मिला वफद

तख्तूमाजरा झगड़े को लेकर मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल का एक उच्च स्तरीय वफद अकाली दल के सीनियर उप प्रधान और पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा के नेतृत्व में एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू को मिला और उनको एक मांग पत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 01:40 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 01:40 AM (IST)
तख्तूमाजरा झगड़े को लेकर एसएसपी से मिला वफद
तख्तूमाजरा झगड़े को लेकर एसएसपी से मिला वफद

जेएनएन, पटियाला : तख्तूमाजरा झगड़े को लेकर मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल का एक उच्च स्तरीय वफद अकाली दल के सीनियर उप प्रधान और पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा के नेतृत्व में एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू को मिला और उनको एक मांग पत्र सौंपा। वफद में पूर्व विधायक बीबी हरप्रीत कौर मुखमेलपुर, हलका सनौर के विधायक हरिदरपाल सिंह चंदूमाजरा, शिरोमणि समिति के कार्यकारी सदस्य जरनैल सिंह करतारपुर, एसजीपीसी मेंबर सुरजीत सिंह विशेष तौर पर शामिल थे। प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि पंजाब में अमन और कानून की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। यदि अमन और कानून व्यवस्था को न सुधारा गया तो पंजाब में सिविल वार जैसे हालात बनते जा रहे हैं। प्रो. चंदूमाजरा ने बताया कि अकाली दल के वफद की तरफ से एसएसपी को एक लिखित शिकायत दी गई है, जिसमें गांव के गुरुद्वारा साहिब और फिर पुलिस थाना में हुए झगड़े की पूरी तरह छानबीन किए जाने की मांग की गई है। जिससे एक पक्ष पर कार्रवाई न करके दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने मांग की कि एसएसपी खुद इस मामले की जांच करे और लोगों को इंसाफ दिलाए। वफद में पूर्व चेयरमैन हरविदर सिंह हरपालपुर, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा के राजनैतिक सचिव जगजीत सिंह कोहली, यूथ अकाली नेता हैरी मुखमेलपुर, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी