समाना में शिअद ने बिना नाम घोषित किए करवाया नामांकन

जिले के चार शहर जिसमें राजपुरा नाभा समाना सहित पातड़ां में 92 सीटों के लिए होने वाले नगर कौंसिल चुनाव में नामांकन के पहले दिन शनिवार को हाई लेवल का पालीटिकल ड्रामा हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 11:32 PM (IST)
समाना में शिअद ने बिना नाम घोषित किए करवाया नामांकन
समाना में शिअद ने बिना नाम घोषित किए करवाया नामांकन

जागरण टीम, पटियाला, राजपुरा, नाभा, समाना, पातड़ां : जिले के चार शहर जिसमें राजपुरा, नाभा, समाना सहित पातड़ां में 92 सीटों के लिए होने वाले नगर कौंसिल चुनाव में नामांकन के पहले दिन शनिवार को हाई लेवल का पालीटिकल ड्रामा हुआ। समाना में जहां अकाली दल ने बिना घोषित किए उम्मीदवारों का नामांकन करवाया वहीं नाभा में कांग्रेस के एक ऐसे उम्मीदवार के आफिस का उद्घाटन हुआ, जिसे अभी तक पार्टी ने आधिकारिक तौर पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की। वहीं पातड़ां में आम आदमी पार्टी ने शनिवार को 17 उम्मीदवारों की घोषणा की तो राजपुरा में कांग्रेस ने बाकी बचे दो कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। 14 फरवरी को राजपुरा के 31, नाभा से 23, समाना के 21 व पातड़ां के 17 सीटों के लिए चुनाव होना है। समाना में अकाली दल नहीं कर सका नाम तय

समाना में कुल वार्ड 21 हैं। अकाली दल ने अब तक वहां पर वार्ड आठ से नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष कपूर चंद बंसल को ही उम्मीदवार घोषित किया था और 20 वार्डों के लिए देर शाम तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। पार्टी के उम्मीदवार तय करने के लिए शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान सुरजीत सिंह रखड़ा डटे रहे और शाम तक बैठकों का दौर जारी रहा। शाम पांच बजे तक अकाली दल अपने उम्मीदवार घोषित किए बगैर चार उम्मीदवारों का नामांकन करवा दिया। अकाली दल के अलावा कांग्रेस ने 21, आम आदमी पार्टी ने 21 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जबकि भाजपा ने अभी कोई नाम घोषित नहीं किया। बताया जा रहा है कि नाभा, समाना व पातड़ां में उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए उक्त इलाकों के प्रभारी मीटिग के लिए चंडीगढ़ बुलाए। आप ने समाना में घोषित किए 21 उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी (आप) ने समाना में शनिवार को 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। उनमें वार्ड एक से रानो देवी, वार्ड दो से जुगराज सिंह, वार्ड तीन से गुरलीन वर्मा, वार्ड चार से नरेश गोयल, वार्ड पांच से नीरु, वार्ड छह से गीसा राम, वार्ड सात से मनजीत कौर, वार्ड आठ से शमलाल दत्त, वार्ड नौ से अमनदीप कौर, वार्ड 10 से जीवन कुमार गर्ग, वार्ड 11 से परमजीत कौर, वार्ड 12 से दीपक बाजीगर, वार्ड 13 से अनीता रानी, वार्ड 14 से अनिल कुमार शर्मा, वार्ड 15 से सुनैना मितल, वार्ड 16 से भारती चौहान, वार्ड 17 से दीपक कुमार, वार्ड 18 से राजन लूंबा, वार्ड 19 से ममता वधवा, वार्ड 20 से सुरजीत सिंह और वार्ड 21 से सुखविदर सिंह का नाम है। समाना में शिअद ने शिअद उम्मीदवारों की सूची जारी की

समाना में शनिवार को शिअद ने देर शाम उम्मीदवारों की सूची जारी की। इनमें वार्ड एक से प्रकाश कौर, वार्ड दो से सुखविदर सिंह दानीपुर, वार्ड तीन से पिकी सिगला, वार्ड चार से अशोक कुमार मौदगिल, वार्ड पांच से नीतु शर्मा, वार्ड छह से अजीत राही, वार्ड सात से रूप रानी, वार्ड आठ से कपूर चंद बंसल, वार्ड नौ से लखविदर कौर, वार्ड 10 से जतिदर कुमार (हैप्पी ढींगरा), वार्ड 11 से मनजीत कौर, वार्ड 12 से सुरजीत राम पप्पी, वार्ड 13 से रुपिदर कौर, वार्ड 14 से अमरजीत सिंह गौराया, वार्ड 15 से आशा रानी, वार्ड 16 से सरोज रानी, वार्ड 17 से बलविदर पाल सिंह, वार्ड 18 से राजकुमार, वार्ड 19 से रेनु रानी, वार्ड 20 से दर्शन कुमार और वार्ड 21 से बलदेव सिंह (सोनी किग) का नाम है। पहले दिन समाना में नौ उम्मीदवारों ने किया नामांकन, पांच शिअद के

शनिवार को समाना में नौ उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। उनमें से पांच सदस्य शिअद के हैं। उनमें वार्ड छह से अजीत राही, वार्ड नौै से गुरप्रीत कौर, वार्ड 11 से मनजीत कौर, वार्ड 13 रूपिदर कौर, वार्ड 20 से बलदेव सिंह हैं। उक्त के अलावा वार्ड 13 से नरिदर कौर ने आजाद, वार्ड 19 से अंजु रानी ने आजाद, वार्ड 11 से मनदीप कौर ने नामांकन किया है। शिअद के उमीदवारों के नामांकन अवसर पर पूर्व कैबिनट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, पूर्व नगर कौंसिल प्रधान कपूर चंद बंसल, सुरजीत सिंह अबलोवाल, अशोक मौदगिल, राणा सेखों हाजिर रहे।

नाभा में बिना उम्मीदवार घोषित किए आफिस का उद्घाटन

नाभा में कुल वार्ड 23 हैं जहां पर कांग्रेस को अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि यहां पर भी बिना नाम घोषित किए कई वार्डों में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने आफिस खोल लिए हैं। शनिवार भी वार्ड 13 उम्मीदवार ऊषा मग्गो के सिनेमा रोड पर आफिस का उद्घाटन वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने किया है, लेकिन उसका नाम अधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया गया है। कई उम्मीदवारों ने आफिस खोलने के साथ-साथ प्रचार के लिए पोस्टर भी छपवा लिए हैं। इससे पूर्व करीब आधा दर्जन कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों ने अपने अपने दफ्तर खोल लिए हैं। कैबिनेट मंत्री धर्मसोत के नेतृत्व में कांग्रेसी प्रत्याशियों के लिए बनाई 21 सदस्यीय कमेटी के चेयरमैन वेद प्रकाश डल्ला ने कहा कि रविवार को सभी कांग्रेसी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। नाम घोषणा के वक्त नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान रजनीश मित्तल शैंटी, मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन जगदीश मग्गो, संजय मग्गो, गौरव गाबा, दर्शन अरोड़ा, पवन गर्ग, जीएस विर्क मौजूद रहे। पातड़ां में आप ने जारी की लिस्ट

पातड़ां में कुल वार्ड 17 हैं। आम आदमी पार्टी की पांच सदस्यों की कमेटी में एक सदस्य नारायण सिंह निरसोत ने 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। उनमें वार्ड एक से संतोष रानी, दो से डा. राजकुमार, तीन से ममता बेगम, चार से सन्नी गर्ग (ठोलू), पांच से रूपिदर कौर, छह से ओम प्रकाश (सभी सामान्य वार्ड), सात से गुरप्रीत कौर (एससी), आठ से कुलदीप सिंह (सामान्य), नौ से रामबख्श (एससी), 10 से अंग्रेज सिंह (बीसी), 11 से फूलवती (सामान्य), 12 से सोनू गर्ग (सामान्य), 13 से जसविदर कौर (सामान्य), 14 से ध्यान सिंह (सामान्य), 15 से आरती (सामान्य), 16 से लाली महंत (एससी), 17 से किरनपाल कौर (सामान्य) शामिल हैं। यहां पर कांग्रेस सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जबकि शिअद व भाजपा ने आज भी सूची जारी नहीं की है।

chat bot
आपका साथी