पंजाब में किए वादों को केजरीवाल पहले दिल्ली में लागू करें : बराड़

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल को चुनौती दी कि वह पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पहले दिल्ली में लागू करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:55 PM (IST)
पंजाब में किए वादों को केजरीवाल पहले दिल्ली में लागू करें : बराड़
पंजाब में किए वादों को केजरीवाल पहले दिल्ली में लागू करें : बराड़

संस, राजपुरा (पटियाला) : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व राजपुरा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे चरणजीत सिंह बराड़ ने चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल को चुनौती दी कि वह पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पहले दिल्ली में लागू करें। इसमें दिल्ली में सभी महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता देने के साथ-साथ ही प्रति बिल 300 यूनिट की मुफ्त बिजली की सप्लाई भी शामिल है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को बताना चाहिए कि पंजाब में वह क्या करेंगे। वह दिल्ली में अनुबंधित कर्मचारियों को नियमित क्यों नहीं कर रहे हैं। दिल्ली में सबसे अधिक ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी हैं। केजरीवाल को बताना चाहिए कि वह दिल्ली में कर्मचारी विरोधी क्यों हैं।

बराड़ ने दिल्ली सरकार के खराब ट्रैक रिकार्ड के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बदल दिया गया, लेकिन कांग्रेस पार्टी वही है। यह वही पार्टी है जिसने अपने वादों से मुकरकर समाज के प्रत्येक वर्ग को धोखा दिया है, जिसमें पूर्ण कृषि कर्ज माफी, पंजाब के सभी 65 लाख परिवारों को एक नौकरी प्रदान करना, 2500 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता शुरू करना, पांच रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली प्रदान करना और सभी सामाजिक कल्याण लाभ बढ़ाने सहित अपने विभिन्न वादों से मुकरकर समाज के प्रत्येक वर्ग को धोखा दिया है।

chat bot
आपका साथी