पिस्तौल के बल पर दो मिनट में 80 हजार लूटे

थाना घनौर के अंतर्गत व्यस्त इलाके से चार नकाबपोश व्यक्ति पिस्तौल और तेजधार हथियारों के बल पर मनी ट्रांसफर की दुकान सनशाइन इंटरप्राइजेस से शाम छह बजे महज दो मिनट में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:26 PM (IST)
पिस्तौल के बल पर दो मिनट में 80 हजार लूटे
पिस्तौल के बल पर दो मिनट में 80 हजार लूटे

जागरण संवाददाता, राजपुरा (पटियाला) : थाना घनौर के अंतर्गत व्यस्त इलाके से चार नकाबपोश व्यक्ति पिस्तौल और तेजधार हथियारों के बल पर मनी ट्रांसफर की दुकान सनशाइन इंटरप्राइजेस से शाम छह बजे महज दो मिनट में 80 हजार रुपये कैश लूटकर फरार हो गए। लुटेरों ने आते ही दुकान में मौजूद महिला कर्मी की कनपटी पर पिस्तौल तान दी और पैसों के बारे में पूछा और गल्ले को एक झटके में तोड़ दिया। दुकान में शोर सुन पड़ोसी दुकानदार सुशील शर्मा ने लुटेरों को दुकान में बंद करने की कोशिश की लेकिन एक लुटेरे को इसका पता चल गया और वह पिस्तौल निकालकर दुकानदार के पीछे भागा। दुकानदार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। दुकान में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे।

जानकारी के अनुसार रविवार शाम छह बजे दुकान मालिक प्रदीप कुमार तुली किसी काम से घर गया हुआ था और दुकान में सिर्फ महिला कर्मचारी ही थी। इसी दौरान चार नकाबपोश लुटेरे दुकान पर आए और दुकान पर मौजूद महिला कर्मचारी से हथियारों के बल पर 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। इस बारे में थाना घनौर के एसएचओ इंस्पेक्टर कुलविदर सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक सूचना के आधार पर पता चल है कि लुटेरे हथियारों के बल पर दुकान से 80 हजार रुपये लूटकर ले गए हैं। फिलहाल आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रविवार होने से दुकान पर दो दिन की सेल की रकम थी

दुकान के मालिक प्रदीप कुमार तुली ने बताया कि वह आनलाइन मनी ट्रांसफर का काम करते है। लोगों से कैश लेकर आनलाइन खाते में पैसे ट्रांसफर करता है। रोजाना दुकान में 60 हजार रुपये तक का कारोबार होता है। रोज शाम को कैश बैंक में जमा करवा देता है। शनिवार को व्यस्त होने के कारण कैश बैंक में जमा नहीं करवा पाए। वहीं रविवार का भी बीस हजार रुपया दुकान में ही मौजूद था। हो सकता है कि लुटेरों को इसकी जानकारी हो। वे दुकान से 80 हजार रुपये लूटकर ले गए।

chat bot
आपका साथी