आरएसएस ने त्रिपड़ी पार्क में बांटा आयुष काढ़ा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) व सहयोगी संस्थाओं के सामूहिक प्रयास से महामारी से बचाव के लिए कार्यकर्ताओं ने त्रिपड़ी टाउन में आयुष काढ़ा बांटा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:09 PM (IST)
आरएसएस ने त्रिपड़ी पार्क में बांटा आयुष काढ़ा
आरएसएस ने त्रिपड़ी पार्क में बांटा आयुष काढ़ा

जागरण संवाददाता, पटियाला : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) व सहयोगी संस्थाओं के सामूहिक प्रयास से महामारी से बचाव के लिए कार्यकर्ताओं ने त्रिपड़ी टाउन में आयुष काढ़ा बांटा। कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह काढ़ा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहयोगी साबित होता है। इसलिए आरएसएस ने शहर के कई स्थानों पर जाकर काढ़ा बांटने का प्रोग्राम बनाया है। आयुष काढ़ा पिलाने के चार दिन के अभियान के पहले दिन त्रिपड़ी टाउन के टंकी वाले पार्क में लोगों को निश्शुल्क आयुष काढ़ा पिलाया। जिला प्रधान डा. राजिदर कुमार की देखरेख में लगाए गए इस कैंप में लगभग 80 लोगों को काढ़ा पिलाया गया और सेवा करने के लिए जिला और नगर के छह स्वयंसेवक आए।

chat bot
आपका साथी