हर व्यक्ति जीवन में कम से कम एक पौधा लगाए : प्रो.कर्मजीत

जगत गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी में रोटरी क्लब के सहयोग से पौधारोपण प्रोग्राम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:03 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:03 PM (IST)
हर व्यक्ति जीवन में कम से कम  एक पौधा लगाए : प्रो.कर्मजीत
हर व्यक्ति जीवन में कम से कम एक पौधा लगाए : प्रो.कर्मजीत

जागरण संवाददाता, पटियाला : जगत गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी में रोटरी क्लब के सहयोग से पौधारोपण प्रोग्राम करवाया गया। इस दौरान इस प्रोग्राम की अगुआइ वीसी प्रो. कर्मजीत सिंह ने की। प्रोग्राम में 50 वालंटियरों ने हिस्सा लिया। वीसी प्रो. कर्मजीत सिंह ने कहा कि आज के दौर में हम सबको आक्सीजन की जरूरत है। इसलिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। इस दौरान प्रो. मनजीत सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में पर्यावरण बहुत ज्यादा दूषित हो चुका है। जिसके चलते हम सबको विभिन्न खतरनाक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान रोटरी क्लब के सचिव एचएस तलवाड़, केएल कालड़ा, डा.बीएस सोहल के अलावा यूनिवर्सिटी का स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी