पौधे वितरित कर मनाई बैसाखी

वन मंडल (विस्तार) पटियाला की ओर से रोटरी क्लब पटियाला रायल के सहयोग से पौधारोपण एवं वितरण कर बैसाखी मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:39 PM (IST)
पौधे वितरित कर मनाई बैसाखी
पौधे वितरित कर मनाई बैसाखी

जागरण संवाददाता, पटियाला : वन मंडल (विस्तार) पटियाला की ओर से रोटरी क्लब पटियाला रायल के सहयोग से पौधारोपण एवं वितरण कर बैसाखी मनाई गई। एसएसटी नगर स्थित ओरो-मीरा सेंटर आफ एजुकेशन में आयोजित समागम गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित किया गया। क्लब के प्रधान जतिदर पॉल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में क्लोन नींबू के 50 पौधे रोपित किए गए, जबकि 200 पौधों का वितरण किया गया। क्लब प्रधान ने कहा कि मौजूदा समय में पर्यावरण को दरपेश चुनौतियों के मद्देनजर हमें अपने धार्मिक, सामाजिक एवं निजी उत्सव इसी प्रकार प्रकृति की सेवा कर मनाने चाहिए। मुख्य मेहमान सीनियर रोटेरियन सुरजीत कौर शर्मा ने वन विस्तार मंडल पटियाला की ओर से समाजसेवी संगठनों को दिए जा रहे सहयोग की प्रशंसा की। विशेष मेहमान समाजसेवी हरजोत सिंह टिवाणा ने समागम में शामिल किसानों से वन खेती की तरफ अग्रसर होने की अपील की। मौके पर रोटेरियन अश्वनी गर्ग, मालविदर सिंह संधू, मनजीत सिंह गिल, वन रेंज अफसर अमनदीप कौर, बीट अफसर अमन अरोड़ा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी