रेजिडेंट्स डाक्टरों ने ओपीडी बंद कर धरना दे किया रोष प्रदर्शन, मरीज हुए परेशान

यूनियन आफ रेजिडेंट्स डाक्टर पंजाब की हड़ताल के चलते रेजीडेंट्स डाक्टरों ने मांगें पूरी करवाने को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:32 PM (IST)
रेजिडेंट्स डाक्टरों ने ओपीडी बंद कर धरना दे किया रोष प्रदर्शन, मरीज हुए परेशान
रेजिडेंट्स डाक्टरों ने ओपीडी बंद कर धरना दे किया रोष प्रदर्शन, मरीज हुए परेशान

जागरण संवाददाता, पटियाला : यूनियन आफ रेजिडेंट्स डाक्टर पंजाब की हड़ताल के चलते रेजीडेंट्स डाक्टरों ने मांगें पूरी करवाने को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। इसके चलते इस हड़ताल में राजिदरा अस्पताल के करीब 300 रेजिडेंट्स डाक्टर शामिल हैं। सोमवार को इन डाक्टरों ने ओपीडी में काम नहीं किया। एसोसिएशन का कहना है कि मांगें पूरी होने तक सिर्फ ओपीडी में डाक्टर सेवाएं नहीं देंगे। इसके अलावा इमरजेंसी, वार्ड में सेवाएं जारी रखेंगे। ओपीडी सेवाएं बंद कर डाक्टरों ने धरना लगा किया प्रदर्शन

सरकार की तरफ से नीट काउंसलिग पीजी-2021 में देरी के चलते परेशान रेजीडेंट डाक्टरों ने राजिदरा अस्पातल की सुबह से ही ओपीडी सेवाएं बंद कर ओपीडी के मेन गेट पर नारेबाजी की। वहीं मरीजों की परेशानी के चलते राजिदरा अस्पताल के प्रशासन द्वारा डाक्टरों की हड़ताल को खत्म करने का प्रयास किया गया, पर डाक्टरों ने प्रशासनिक अधिकारियों की एक न मानी। डाक्टरों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती तब तक वह ओपीडी बंद रखेंगे। वहीं रेजीडेंट्स डॉक्टरों की हड़ताल का असर ओपीडी में देखने को मिला। यूनियन आफ रेजीडेंट्स डाक्टर पंजाब के प्रधान डा. अनिल रवीश कहा कि कोविड महामारी के कारण नीट पीजी 2021 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश में काफी विलंब हो गया है। कोविड और गैर-कोविड दोनों सेवाएं लगातार दे रहे है। पहले से ही विलंबित नीट पीजी 2021 काउंसलिग के मामले में सर्वोच्च न्यायालय की कार्रवाई के कुछ पाजिटिव रिजल्ट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उनको कोई राहत नहीं मिली है। अब अगली सुनवाई 6 जनवरी, 2022 को होगी। -कुछ दिनों से बीमार होने के चलते राजिदरा अस्पताल में ओपीडी में चेकअप करवाने के लिए गई थी। पर अस्पताल में जाकर पता चला कि डाक्टर हड़ताल पर है। जिसके चलते वापिस आना पड़ा। -----नीलम वर्मा, पब्लिक ----अगर राजिदरा अस्पताल का हाल यह होने लगा तो मरीजों का क्या होगा। ओपीडी बंद होने के कारण काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। सरकार व प्रशासन को इस परेशानी का हल करना चाहिए।---सुरिदर कौर---पब्लिक ---एनएचआरएम मुलाजिमों ने भी किया रोष प्रदर्शन

रेगुलर करने की मांग को लेकर एनएचआरएम मुलाजिमों ने भी सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान मुलाजिमो का कहना था कि वह लंबे समय से काम कर रहे है। पर अब तक सरकार ने रेगुलर नहीं किया। जिसके चलते मुलाजिमों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार से हर बार भरोसा ही मिला है। पर आज तक एनएचआरएम मुलाजिमों को रेगुलर करने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया। मुलाजिम पिछले कई दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए है। दूसरी ओर कोविड केयर वालिटियर ने भी अपनी मांगे पूरी करवाने को लेकर मार्च निकाला।

chat bot
आपका साथी