दाखिल मरीजों के रिश्तेदार बन रहे कोविड फैलाव का कारण

कोविड-19 के पाजिटिव मरीजों के साथ राजिदरा अस्पताल में आने वाले रिश्तेदार व सगे संबंधी कोरोना के फैलाव का कारण बन रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 12:16 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 12:16 AM (IST)
दाखिल मरीजों के रिश्तेदार बन रहे कोविड फैलाव का कारण
दाखिल मरीजों के रिश्तेदार बन रहे कोविड फैलाव का कारण

जागरण संवाददाता, पटियाला : कोविड-19 के पाजिटिव मरीजों के साथ राजिदरा अस्पताल में आने वाले रिश्तेदार व सगे संबंधी कोरोना के फैलाव का कारण बन रहे हैं। इसका पता हाल ही में तब लगा जब कोविड वार्ड के बाहर बैठने वाले रिश्तेदारों का अस्पताल प्रशासन ने पंजाब पुलिस के सहयोग से कोविड का टेस्ट करवाया। उनमें से करीब 15 प्रतिशत मरीज पाजिटिव निकले। उसके बाद पाजिटिव मरीजों को पुलिस व अस्पताल प्रशासन ने वापस घरों में भेजा। 85 का करवाया टेस्ट, 13 निकले पाजिटिव

राजिदरा अस्पताल की पुलिस चौकी की मदद से कोविड वार्ड के बाहर इकट्ठा हो रहे लोगों का तीन दिनों तक लगातार टेस्ट करवाया। इन तीन दिनों के दौरान 85 लोगों का टेस्ट हुआ और उनमें से 13 लोग पाजिटिव आए। सेहत अधिकारी बताते हैं कि इनका टेस्ट इस लिए करवाया गया है, क्योंकि यह लोग जब कोविड का मरीज दाखिल होने के लिए आते हैं तो यह भी अकसर उनके साथ ही वाहनों में बैठकर आते हैं अथवा संपर्क में आए होते हैं। पुलिस बार बार वहां आकर इन लोगों को कहती है कि वे शारीरिक दूरी बनाकर रखें लेकिन लोग इस बात को अनसुना करते हुए इक दूसरे के साथ सटकर बैठते हैं। फिर भी परहेज नहीं

हालात यह हैं कि फिर भी मरीजों के रिश्तेदार अस्पताल में इकट्ठा होने से परहेज नहीं कर रहे हैं। एक ही स्थान पर कई लोग इकट्ठा होकर बैठ रहे हैं और आपस में खाने पीने की सामग्री भी बांट रहे हैं। गौर करने वाली बात यह भी है कि अस्पताल में दाखिल मरीज न केवल पटियाला जिला, बल्कि पंजाब के अन्य जिलों के साथ-साथ साथी राज्यों से भी दाखिल हो रहे हैं। ऐसे में उनके साथ आने वाले रिश्तेदार भी एक दूसरे से अनजान हैं। किसको कौन सी बीमारी है और किसके साथ संक्रमण है अथवा नहीं। पता नहीं क्यों इकट्ठा हो रहे रिश्तेदार : सिगला

मेडिकल कालेज के प्रिसिपल डा. राजन सिगला ने कहा कि कोविड वार्ड में दाखिल मरीज के लिए रिश्तेदार से कुछ भी नहीं मंगवाया जा रहा है। दवा सहित खाना व सामग्री सरकार की तरफ से दी जा रही है। मरीजों के पास फोन हैं और रिश्तेदार उनसे फोन पर बात कहीं से भी कर सकता है। हैरानी की बात है कि अधिक संख्या में रिश्तेदार वार्ड के बाहर क्यों इकट्ठा हो रहे हैं पता नहीं। यह भी कोविड के फैलाव का एक कारण है। एक व्यक्ति का अस्पताल में आना तो उचित है, लेकिन अधिक लोगों को वहां पर बैठना ठीक नहीं है।

chat bot
आपका साथी