30 लाख रुपये लेने के बाद भी नहीं करवाई मकान की रजिस्ट्री, केस दर्ज

थाना सिविल लाइन इलाके में मकान बेचने की आड़ में धोखाधड़ी करने वाले पर केस दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 02:30 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 02:30 AM (IST)
30 लाख रुपये लेने के बाद भी नहीं करवाई मकान की रजिस्ट्री, केस दर्ज
30 लाख रुपये लेने के बाद भी नहीं करवाई मकान की रजिस्ट्री, केस दर्ज

जासं, पटियाला : थाना सिविल लाइन इलाके में मकान बेचने की आड़ में धोखाधड़ी करने वाले पर केस दर्ज कर लिया है। यह मामला सुरिदरपाल सिंह निवासी माडल टाउन पटियाला की शिकायत पर जिम्मी मित्तल निवासी सिटी सेंटर अपार्टमेंट पटियाला पर दर्ज हुआ है। सुरिदरपाल सिंह के अनुसार आरोपित ने अपना मकान बेचने के लिए सुरिदर की पत्नी व पोती के साथ मकान सौदा किया था। इसके बाद आरोपित ने 30 लाख रुपये ले लिए लेकिन रजिस्ट्री नही करवाई तो पुलिस को शिकायत कर दी। लोन न चुकाने वाले पर केस दर्ज

थाना लाहौरी गेट पुलिस ने मैग्मा फिनकार्प लिमिटेड कंपनी से लोन लेने के बाद किस्त न भरने वालों के खिलाफ पुलिस ने तीसरा मामला दर्ज किया है। कंपनी के मैनेजर संजीव राजपूत के अनुसार गुरदीप सिंह ने कंपनी से ट्रैक्टर के लिए लोन लिया था। आरोपित ने कंपनी से 6 लाख 70 हजार रुपये लोन लेकर करीब दो लाख रुपये डाउन पेमेंट दी थी। इसके बाद 48 किस्तें बनाई थी, लेकिन आरोपित ने किस्त नहीं भरी। जिस वजह से पुलिस केस दर्ज करवा दिया। स्कार्पियो लूट मामले में तीनों आरोपित जेल भेजे

थाना पसियाणा इलाके से पुलिस मुलाजिम से स्कार्पियो लूटने वाले आरोपितों को रिमांड के बाद वीरवार अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपितों गुरदीप सिंह उर्फ गुला मैकेनिक, अमनदीप सिंह उर्फ अमन निवासी विकास नगर स्यूणा रोड व पेंटर नरिदर सिंह नीटू निवासी सफेड़ा गांव थाना सदर पटियाला को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरोह के मास्टरमाइंड गुरदीप गुला से एक 32 बोर की पिस्टल व दो जिदा कारतूस के अलावा लूटी हुई स्कार्पियो गाड़ी बरामद हुई थी। इन लोगों ने सिपाही बलजिदर सिंह की स्कार्पियो को बीती छह जुलाई की रात लूटा था।

chat bot
आपका साथी