जिले में पशुओं की करवाई जाएगी रजिस्ट्रेशन

बेसहारा पशुओं को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:39 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 12:39 AM (IST)
जिले में पशुओं की करवाई जाएगी रजिस्ट्रेशन
जिले में पशुओं की करवाई जाएगी रजिस्ट्रेशन

जेएनएन, पटियाला : बेसहारा पशुओं की समस्या के निपटारे और सरकारी प्रबंध के अधीन चल रही गाजीपुर की गोशाला में पशुधन की संभाल के बारे में डीसी कुमार अमित ने प्रशासनिक अधिकारियों और अलग -अलग संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ मीटिग की। कुमार अमित ने बताया कि जिले में पशुओं की रजिस्ट्रेशन करवाई जाएगी जिससे बेसहारा पशुओं की समस्या का हल किया जा सके। इसके अलावा शहरों में पुलिस नाकों पर यह यकीनी बनाया जाए कि बेसहारा पशुओं वाले वाहनों को शहरों में दाखिल न होने दिया जाए और यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

डीसी ने समाज सेवी जत्थेबंदियों से अपील की कि वह इस गोशाला में पहुंच कर बेसहारा, उम्र दराज और बीमार पशुओं की संभाल के लिए अपना सहयोग दें।

मीटिग में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) डॉ. प्रीति यादव, एसडीएम पातड़ां डॉ. पालिका अरोड़ा, एसडीएम नाभा सूबा सिंह, शिव सेना हिदुस्तान के राष्ट्रीय प्रधान पवन गुप्ता, अलग -अलग संस्थायों से दीपक विशिष्ट, क्षमा कांत पांडे, विशाल जिदल, राजेश गग्गी, विशाल कंबोज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी