वर्करों को बहाल करने ककेलिए रेंज अफसर को घेरा

पटियाला जंगलात वर्कर यूनियन ने वन रेंज अफसर का घेराव करके नारेबाजी की गई। काम से हटाए गए वर्करों को बहाल करवाने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे नेताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए भ्रष्टाचार की दल-दल में घिरे वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और पंजाब सरकार की कड़ी निंदा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:50 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:50 AM (IST)
वर्करों को बहाल करने ककेलिए रेंज अफसर को घेरा
वर्करों को बहाल करने ककेलिए रेंज अफसर को घेरा

जेएनएन, पटियाला : जंगलात वर्कर यूनियन ने वन रेंज अफसर का घेराव करके नारेबाजी की गई। काम से हटाए गए वर्करों को बहाल करवाने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे नेताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए, भ्रष्टाचार की दल-दल में घिरे वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और पंजाब सरकार की कड़ी निंदा की। प्रधान वीरपाल सिंह लूंबा और बलवीर सिंह मंडोली, अमरजीत सिंह ने कहा कि जब से नाभा हलके का मंत्री जंगलात का बनाया है वन विभाग के नाजायज कब्जों में विस्तार हुआ है। विभाग में हद से अधिक भ्रष्टाचार फैला है। इस अवसर पर राजेश कुमार, शमशेर सिंह असमानपुर, बीबी दुर्गा देवी, सत्या रानी, सुचीता, हरजीत कौर, रेखा रानी, पटियाला के इलावा हरप्रीत सिंह लोचमा, बलविदर सिंह मूगो, गुरबचन सिंह, बचन सिंह, गुरतेज सिंह, तारा सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी