श्री राम नवमी शोभायात्रा के लिए राम भक्तों ने ली जिम्मेदारियां

श्री सनातन धर्म सभा 21 अप्रैल को श्रीराम नवमी की शोभायात्रा का आयोजन कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 04:21 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 04:21 PM (IST)
श्री राम नवमी शोभायात्रा के लिए राम भक्तों ने ली जिम्मेदारियां
श्री राम नवमी शोभायात्रा के लिए राम भक्तों ने ली जिम्मेदारियां

जागरण संवाददाता, पटियाला : श्री सनातन धर्म सभा 21 अप्रैल को श्रीराम नवमी की शोभायात्रा का आयोजन कर रही है। इसके लिए लाल चंद जिंदल के मार्गदर्शन में एसडीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल आर्य समाज चौक में हुई बैठक के दौरान जिम्मेदारियां तय की गईं।

अनिल गुप्ता व शोभायात्रा कमेटी के संयोजक त्रिभुवन गुप्ता ने सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को 21 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की।। श्री राधा कृष्ण संकीर्तन मंडल के कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, जिला भाजपा प्रधान हरिदर कोहली, शिव सेना (हिंदुस्तान) के रविदर सिगला, क्षमाकांत पांडेय, अग्रवाल समाज सभा के सोहिदर कांसल ए टैंक पर स्टेज सजाएंगे, लोकेश शर्मा आर्य समाज चौक में, हिंदू सुरक्षा समिति के कैलाश शर्मा दो झांकियां भेजंगे, वंदेमातरम दल के पवन कुमार योद्धा, वरुण कौशल ने पालकी के आगे सफाई सेवा, बहावलपुर समाज संघ के रमेश वर्मा, उत्तराखंड हिलांस सांस्कृति समिति के माधो सिंह विष्ट, दिनेश सिंह, गरीब सिंह, विचार समूह के तेजिद्र फुलारा, मधु फुलारा, लवली अरोड़ा, सीमा, जसबीर कौर, रजनी कोहली, हर्षदीप, बुंदेला मंदिर सोसायटी के प्रधान सुरेश मिगलानी, अग्रवाल सम्मेलन पंजाब के उपप्रधान योगेश अग्रवाल, मार्कफेड के रिटार्यड डीएम बीके ढूंढिया, न्यू वूमेन इंपावरमेंट की चेयरमैन मीनू सोढी, राष्ट्रीय ज्योति कला मंच के राकेश ठाकुर, ममता ठाकुर, रेणू कुमारी, अंजली, राकेश मंगला, पुनीत गर्ग, राम लीला कमेटी राघोमाजरा से रामटंडन, लक्ष्मण टंडन ने पालकी की सजावट व संचालन की जिम्मेवारी ली। लाहौरी गेट एसोसिएशन के राजीव शर्मा और आर्य समाज एसोसिएशन से केके गाबा ने स्वागत करने, डा. संदीप यादव ने अबलोवाल से रामभक्तों के शामिल होने, अग्रवाल सभा के महामंत्री अरविद गर्ग ने सहयोग करने, अर्बन एस्टेट से सत प्रकाश गोयल, संजीव गुप्ता, भाजपा नेता अजय थापर, मेहर चंद बत्तरा, प्रमोद चंद शर्मा, राजिदर शर्मा, ओम कांसल, सुरिद्र मोहन सिगला, उद्योगपति जिमखाना क्लब के सदस्य सुभाष गुप्ता, हितैशी सेठ, अरूण कुमार बांसल, विक्रम भल्ला, विनय जैन, भाजपा के जिला महामंत्री बलविद्र सिंह ने शोभायात्रा में सहयोग देने का जिम्मा लिया है।

मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने रूट की मरम्मत करवाने, पीआरटीसी के चेयरमैन केके शर्मा ने शोभायात्रा कमेटी को सहयोग देने का आश्वासन दिया। एमडी मनोज सिगला ने मुज्जफरपुर से मंगवाए श्रीराम मंदिर के सजीव माडल को प्रायोजित करने की घोषणा की। शोभायात्रा को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए छोटा रखा जाएगा और सात बजे तक पालकी वापस एसडीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक पहुंच जाएगी। कमेटी सभी रामभक्तों को केसरी पगड़ियां उपलब्ध करवाएगी। इस मौके पर उपप्रधान राकेश कुमार, पवन जिदल, महामंत्री अनिल गुप्ता, धर्म प्रचार सचिव त्रिभुवन गुप्ता, सभा सचिव धीरज अग्रवाल, विनीत बंसल, आरआर गुप्ता, वाइस प्रिसिपल दिनेश शर्मा सहित सभा सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी