मुल्लांपुर दाखा में रैली आज

पंजाब यूटी इंप्लाइज और पेंशनर एक्शन कमेटी की मीटिग वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल से हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 01:23 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:24 AM (IST)
मुल्लांपुर दाखा में रैली आज
मुल्लांपुर दाखा में रैली आज

जासं, पटियाला : पंजाब यूटी इंप्लाइज और पेंशनर एक्शन कमेटी की मीटिग वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल से हुई। इस दौरान मुलाजिम नेता निर्मल सिंह धालीवाल व रणबीर सिंह ढिल्लों ने बताया कि मनप्रीत बादल ने मुलाजिमों को तीन फीसदी बढ़ावे का मंहगाई भत्ता देने के मामले पर सरकार का खजाना खाली होने की बात कही। सरकार के इस टालमटोल वाले रवैया को लेकर कमेटी द्वारा 18 अक्टूबर को मुल्लांपुर दाखा में रोष रैली करने के फैसले को बरकरार रखने का फैसला किया गया। इस दौरान फैडरेशन के राज्य प्रधान दर्शन सिंह लुबाना ने कहा कि पिछले लंबे समय से सरकार मांगो के प्रति टालमटोल करती आ रही है और अब वित्त मंत्री खजाना खाली होने का रोना रो रहे हैं। जिसके चलते मुलाजिमों द्वारा अपनी संघर्ष जारी रखने का फैसला लिया गया। मीटिग में सज्जन सिंह, जगदीश सिंह चाहल, रणजीत सिंह, हरभजन सिंह, करतार सिंह, राजिदर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी