परीक्षा देने के लिए राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को फीस भरने के आदेश दिए

राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी आफ ला ने विद्यार्थियों को एक जुलाई 2021 से आनलाइन होने वाले ओपन बुक एग्जाम में अपीयर होने के लिए 20 जून तक पूरी फीस का भुगतान करने संबंधी आदेश जारी किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 12:13 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 12:13 AM (IST)
परीक्षा देने के लिए राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को फीस भरने के आदेश दिए
परीक्षा देने के लिए राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को फीस भरने के आदेश दिए

जासं, पटियाला : राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी आफ ला ने विद्यार्थियों को एक जुलाई 2021 से आनलाइन होने वाले ओपन बुक एग्जाम में अपीयर होने के लिए 20 जून तक पूरी फीस का भुगतान करने संबंधी आदेश जारी किए हैं। जबकि ऐसा ना करने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा में अपीयर ना होने देने की चेतावनी भी दी गई है। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने बताया कि कोविड महामारी की आर्थिक मार पड़ने के बाद भी विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को कोई भी राहत प्रदान नहीं की गई है। जबकि फीस में कैंपस डेवलपमेंट फंड, मेस चार्जिस, हास्टल चार्ज आदि भी शामिल है, जिसका लाकडाउन दौरान स्टूडेंट्स ने इस्तेमाल ही नहीं किया। इस कारण विद्यार्थी इस फीस का विरोध करते हुए इसे माफ करने की मांग कर रहे हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि उनके द्वारा यूनिवर्सिटी को वार्षिक ट्यूशन फीस का भी भुगतान कर दिया गया है एवं वह लाइब्रेरी एवं मूट कोर्ट फीस का भी भुगतान करने को भी तैयार हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुछ विद्यार्थियों द्वारा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका भी दायर की जा चुकी है जो कि अभी न्यायालय में लंबित है। वहीं यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. नरेश वत्स ने कहा कि इस संबंधी स्टूडेंट्स के साथ यूनिवर्सिटी प्रबंधन की मीटिग हो चुकी है। यूनिवर्सिटी को चलाने के लिए बहुत ज्यादा फंड्स की जरूरत होती है। ऐसे में अगर सभी स्टूडेंट्स फीस नहीं देंगे तो यूनिवर्सिटी पर आर्थिक संकट आ जाएगा। इसलिए स्टूडेंट्स को फीस भरने संबंधी कहा गया है। इससे यूनिवर्सिटी पर भी आर्थिक संकट नहीं आएगा।

chat bot
आपका साथी