राजिंदरा अस्पताल के ठेका मुलाजिमों का धरना जारी

मेडिकल कालेज की कांट्रैक्ट यूनियन के प्रधान रोहित मान के नेतृत्व में राजिंदरा अस्पताल के ठेका मुलाजिमों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 05:44 PM (IST)
राजिंदरा अस्पताल के ठेका  मुलाजिमों का धरना जारी
राजिंदरा अस्पताल के ठेका मुलाजिमों का धरना जारी

जागरण संवाददाता, पटियाला : मेडिकल कालेज की कांट्रैक्ट यूनियन के प्रधान रोहित मान के नेतृत्व में राजिंदरा अस्पताल के ठेका मुलाजिमों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। आज उनके पास आम आदमी पार्टी के सदस्य कुंदन गोगिया ने शिरकत की और हड़ताल का समर्थन किया। राजिदरा अस्पताल में एमएस आफिस के सामने धरने में रोहित ने कहा कि उनकी एक ही मांग है कि उनको पक्का किया जाए। पूर्व सेहत मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा ने 2019 में जब वे खोज और मेडिकल शिक्षा मंत्री थे, तो लिखित पत्र जारी किया था कि एनसिलरी के 75 एवं दर्जा चार 130 मुलाजिमों को रेगुलर कर दिया जाए। लेकिन सरकार ने अब तक उनकी मांग पर अपनी आंखें बंद कर रखी हैं। नर्सिग कैडर को रेगुलर कर दिया गया है, जबकि उनके साथ सरेआम धक्का किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे रेगुलर नहीं की गईं तो वे संघर्ष और तेज करेंगे। मौके पर संदीप, मेहर, राजिदर, दीपक, बलजिदर सिंह, रवि कुमार, पिकी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी