कोरोना वरियर कर्मियों ने पीपीई किट पहनकर किया रोष प्रदर्शन

सेहत विभाग मेडिकल खोज शिक्षा व सरकारी विभागों के वर्कचार्ज डेलीवेज कांट्रैक्ट आउटसोर्सिंग व पार्ट टाइम मुलाजिमों ने मांगें पूरी करवाने को लेकर रोष मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 05:17 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 05:17 PM (IST)
कोरोना वरियर कर्मियों ने पीपीई 
किट पहनकर किया रोष प्रदर्शन
कोरोना वरियर कर्मियों ने पीपीई किट पहनकर किया रोष प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पटियाला : सेहत विभाग, मेडिकल खोज शिक्षा व सरकारी विभागों के वर्कचार्ज, डेलीवेज, कांट्रैक्ट, आउटसोर्सिंग व पार्ट टाइम मुलाजिमों ने मांगें पूरी करवाने को लेकर रोष मार्च निकाला। इस दौरान कोरोना वारियरों ने पीपीई किट पहनकर रोष मार्च में शमूलियत की। रोष मार्च राजिदरा अस्पताल से शुरू होकर छोटी बारादरी से होते हुए, टीबी अस्पताल रोड, लाहौरी गेट से माता कौशल्या अस्पताल में पहुंचा। इस दौरान मुलाजिमों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

वहीं, दूसरी ओर मुलाजिमों ने माता कौशल्या अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेट व विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद रोष मार्च माता कौशल्या अस्पताल से चलकर शेरांवाला गेट पर पहुंचा। यहां जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुलाजिम नेता दर्शन सिंह लुबाना ने कहा कि मुलाजिम बराबर काम बराबर वेतन, कच्चे मुलाजिमों को रेगुलर करना, मल्टीटास्क स्टाफ के नए पद की रचना को वापस करवाना, 2004 की पेंशन स्कीम को बहाल करवाने की मांगें रखते आ रहे हैं। दूसरी ओर सरकार मुलाजिमों की मांगें पूरी करने में टालमटोल करती आ रही है, जिससे मुलाजिमों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने विधान सभा सेशन में मुलाजिम मांगों का हल नहीं निकाला तो मुलाजिमों को मजबूरन अपने संघर्ष को और बड़ा रूप देना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस दौरान स्वर्ण सिंह बंगा, बलजिदर सिंह, प्रीतम चंद ठाकुर, माधो लाल, राम प्रसाद सहोता, जसवंत सिंह, सुखदेव सिंह, राम लाल रामा, अनिल कुमार, बलबीर सिंह, जगतार लाल, इंद्रपाल सिंह, संदीप कौर, गुरलाल सिंह, कुलविदर सिंह व प्रदीप कुमार ने भी धरने को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी