हैकिग का पता चलने के बाद सब इंस्पेक्टरों के रिटन टेस्ट पर सवाल

पंजाब पुलिस सब इंस्पेक्टरों की भर्ती के लिए आनलाइन रिटन (लिखित) टेस्ट में हैकिग का पता चलने पर इस टेस्ट पर सवाल उठे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:11 PM (IST)
हैकिग का पता चलने के बाद सब  इंस्पेक्टरों के रिटन टेस्ट पर सवाल
हैकिग का पता चलने के बाद सब इंस्पेक्टरों के रिटन टेस्ट पर सवाल

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाब पुलिस सब इंस्पेक्टरों की भर्ती के लिए आनलाइन रिटन (लिखित) टेस्ट में हैकिग का पता चलने पर इस टेस्ट पर सवाल उठे हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आठों आरोपितों से पूछताछ के बाद इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। पटियाला पुलिस द्वारा बनाई जाने वाली जांच रिपोर्ट के बाद टेस्ट की मान्यता को लेकर डीजीपी फैसला लेंगे। सूत्र बताते हैं कि लिखित टेस्ट रद करके दोबारा लिया जा सकता है। वहीं, अनाज मंडी थाना के बगल में बने इन्फ्रा आइटी सोल्यूशन के प्रबंधकों को केस में शामिल करते हुए इनसे भी पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है, जो इस मामले को लेकर अभी कुछ कहने से इन्कार कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि अनाज मंडी पुलिस द्वारा इस मामले में गुरप्रीत सिंह शैली निवासी रटौला, हरदीप सिंह लाडी निवासी फतेहपुरी, प्रदीप कुमार सोनू निवासी बिशन नगर पटियाला, जसवीर सिंह निवासी ज्ञान कालोनी पटियाला, बलजिदर सिंह पाबला निवासी मोहाली, सुखविदर सिंह निवासी मनियाणा, अंकित कुमार निवासी यूपी व लवनीश गुप्ता निवासी संगरूर को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि आरोपित अवतार सिंह निवासी संगरूर व किशन निवासी पंचकुला फरार हैं, जिन्हें काबू करने के लिए सीआइए स्टाफ की टीम छापामारी कर रही है। इनमें से पांच आरोपितों का पुलिस रिमांड खत्म होने पर मंगलवार को दोबारा से अदालत में पेश किया गया है।

chat bot
आपका साथी