जनरल बाडी मीटिंग में फैसला, पुटा के चुनाव अक्टूबर के पहले सप्ताह में

पंजाबी यूनिवर्सिटी अध्यापक संघ (पुटा) की जनरल बाडी की मीटिग शुक्रवार को बुलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:56 PM (IST)
जनरल बाडी मीटिंग में फैसला, पुटा 
के चुनाव अक्टूबर के पहले सप्ताह में
जनरल बाडी मीटिंग में फैसला, पुटा के चुनाव अक्टूबर के पहले सप्ताह में

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी अध्यापक संघ (पुटा) की जनरल बाडी की मीटिग शुक्रवार को बुलाई गई। इस दौरान मीटिग में फैसला किया गया कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में संघ के चुनाव करवाए जाएंगे। मीटिग के दौरान प्रधान डा. निशान सिंह देयोल ने बताया कि 2020-21 के दौरान अध्यापकों की मांगों को पूरा करवाने के लिए लगातार संघर्ष जारी रखा गया। पुटा द्वारा यूनिवर्सिटी को वित्तीय संकट व इसके योग हल के लिए ज्यादा ग्रांट का मुद्दा लगातार उठाया गया। इसके अलावा कैंपस व पटियाला शहर में धरना प्रदर्शन किए गए। जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा 2021-22 के बजट में पंजाबी यूनिवर्सिटी के लिए 90 करोड़ रुपये की ग्रांट व मासिक ग्रांट को बढ़ा दिया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा यूनिवर्सिटी को वित्तीय संकट से निकालने व वित्तीय जरूरतें पूरी करने के लिए ग्रांट जल्द जारी कर सकती है।

देयोल ने बताया कि अध्यापकों के सहयोग से करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत तरक्की, डीए का बकाया, स्टेप अप तरक्की, जीपीएफ कटौती, डीन फैकल्टी आफ इंजीनियरिग की नियुक्ति जैसी मांगें पूरी हो चुकी हैं। इस दौरान संघ के महासचिव डा. अवनीतपाल सिंह ने कहा कि पुडा द्वारा संघर्ष के साथ-साथ सीएम, हायर एजुकेशन मंत्री, वित्त मंत्री, राज्यपाल पंजाब व राज्य के सभी विधायक को यूनिवर्सिटी की वित्तीय संकट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी के विभिन्न मामलों के हल के लिए पुटा द्वारा सांसद परनीत कौर से भी मुलाकात की गई। इस दौरान पुटा के ज्वाइंट सचिव कम कैशियर डा. बलराज सिंह बराड़ द्वारा पुटा के बैंक खाते संबंधी जानकारी दी गई। जनरल बाडी मीटिग में डीन अकादमिक मामले द्वारा पिछले समय के दौरान अध्यापकों के संघर्ष के लिए दिए धरने दौरान यूनिवर्सिटी की निर्फ रैकिग के बारे में दिए गए बयान संबंधी निदा का प्रस्ताव पास किया गया।

chat bot
आपका साथी