पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रीयल सर्विसिज यूनियन की बाइक रैली आज

पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रीयल सर्विसिज यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल जारी रखी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:23 PM (IST)
पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रीयल सर्विसिज 
यूनियन की बाइक रैली आज
पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रीयल सर्विसिज यूनियन की बाइक रैली आज

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रीयल सर्विसिज यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल जारी रखी हुई है। वीरवार को यूनियन सदस्यों ने डीसी, एडीसी, एसडीएम, तहसीलदार दफ्तर में रैली निकाली। इस दौरान यूनियन सदस्यों ने इन दफ्तरों में काम कर रहे मुलाजिमों को दफ्तर से बाहर निकाला व दफ्तरी कामकाज को पूर्ण तौर पर बंद करवाया।

इस दौरान यूनियन ने मुलाजिमों को चेतावनी दी कि अगर कोई मुलाजिम दफ्तर में काम करता पाया गया, तो उसके खिलाफ यूनियन सख्त कार्रवाई करेगी। जिसके बाद मुलाजिमों ने करीब एक बजे दफ्तर कामकाज को पूर्ण तौर पर बंद कर दिया। यूनियन द्वारा अपनी मांगें पूरी करवाने को लेकर शुक्रवार को बाइक रैली निकाली जा रही है। यूनियन के जिला प्रधान अमर बहादुर सिंह ने बताया कि डीसी संदीप हंस से रैली संबंधी इजाजत ले ली है। रैली यहां लघु सचिवालय से शुरू होकर खंडा चौक, लीला भवन, फव्वारा चौक से 22 नंबर फाटक व थापर यूनिवर्सिटी वाले चौक से होते हुए वापस लघु सचिवालय आकर संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि रैली में सभी सरकारी दफ्तरों का क्लेरिकल स्टाफ शामिल होगा।

chat bot
आपका साथी