पनबस और पीआरटीसी मुलाजिमों ने की गेट रैली

पंजाब रोडवेज पनबस सहित पीआरटीसी के कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के कच्चे मुलाजिमों की प्रदेश समिति के फैसले के अनुसार पंजाब के सभी डिपुओं पर कर्मियों ने गेट रैली की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:40 PM (IST)
पनबस और पीआरटीसी मुलाजिमों ने की गेट रैली
पनबस और पीआरटीसी मुलाजिमों ने की गेट रैली

जासं, पटियाला : पंजाब रोडवेज, पनबस सहित पीआरटीसी के कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के कच्चे मुलाजिमों की प्रदेश समिति के फैसले के अनुसार पंजाब के सभी डिपुओं पर कर्मियों ने गेट रैली की। नेताओं ने बताया कि पिछले लंबे समय से वे अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उनमें पंजाब रोडवेज पनबस और पीआरटीसी में कम से कम 10 हजार बसें डालीं जाएं, कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया जाए, सुप्रीमकोर्ट का फैसला बराबर काम बराबर वेतन लागू किया जाए। वे इनको मनवाने के लिए एक जुलाई को ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ मीटिग कर चुके हैं, जिसमें मंत्री की तरफ से यूनियन से प्रस्ताव मांगा था और पहली कैबिनेट मीटिग में पनबस और पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने का वादा किया था परंतु 24 दिन बीत जाने के बावजूद कोई हल नहीं हुआ। इसी कारण आज यूनियन ने डिपो के गेट पर गेट रैली की। मंगलवार व बुधवार को बस स्टैंड बंद करके पंजाब सरकार के पुतले फूंके जाएंगे। यदि सरकार ने फिर भी कोई हल न निकाला तो आगामी नौ से 11 अगस्त को तीन दिवसीय बसों की हड़ताल करके कैप्टन अमरिदर सिंह व नवजोत सिंह सिद्धू के घर का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर सहजपाल सिंह संधू, हरजिदर गोरा, कुलदीप सिंह मोमी, राम सिंह, पवन ढींडसा, शमशेर शर्मा, रमनदीप सिंह के इलावा पीआरटीसी के पटियाला डिपो के वर्कर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी