जन सहायता केंद्र के 200 बूथ में सरकारी दफ्तरों से ज्यादा पब्लिक डीलिग, प्रशासन बना मूकदर्शक

पटियाला कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देख जिला प्रशासन ने दफ्तरों में पब्लिक डीलिग बंद कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 11:55 PM (IST)
जन सहायता केंद्र के 200 बूथ में सरकारी दफ्तरों से ज्यादा पब्लिक डीलिग, प्रशासन बना मूकदर्शक
जन सहायता केंद्र के 200 बूथ में सरकारी दफ्तरों से ज्यादा पब्लिक डीलिग, प्रशासन बना मूकदर्शक

जागरण संवाददाता, पटियाला :

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देख जिला प्रशासन ने दफ्तरों में पब्लिक डीलिग बंद कर दी है। पर यहां मिनी सचिवालय के सामने बने जन सहायता केंद्र में सरकारी दफ्तरों से ज्यादा पब्लिक डीलिग का काम होता है। केंद्र में 200 से ज्यादा बूथ हैं। खास बात यह है कि हर बूथ में करीब दो व्यक्ति काम कर रहे हैं। ऐसे में अगर इन बूथ पर पब्लिक डीलिग हो रही है, तो फिजिकल डिस्टेंसिग का नियम कैसे अपनाया जा सकता है। जन सहायता केंद्र के बूथ पर हो रही पब्लिक डीलिग को लेकर प्रशासनिक अधिकारी अंजान बने हुए हैं, इसके चलते किसी भी अधिकारी ने केंद्र का दौरा नहीं किया। सचिवालय में स्थित सभी दफ्तरों से संबंधित केंद्र में होता है काम

मिनी सचिवालय के भीतर जितने भी सरकारी दफ्तर स्थित हैं, सभी से संबंधित पब्लिक डीलिग का काम यहां केंद्र के बूथ में हो रहा है। केंद्र में डीसी दफ्तर, एसडीएम, तहसील, सब-रजिस्ट्रार दफ्तर, फर्द सेंटर, सेवा केंद्र, कमिशनर दफ्तर, एसएसपी दफ्तर, फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग, खजाना दफ्तर, पीडब्ल्यूडी दफ्तर, स्टांप विक्रेता के अलावा विभिन्न दफ्तर हैं। इनसे संबंधित कामकाज लोग यहां केंद्र में करवाने के लिए आ रहे हैं। रोजाना यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है। जिसके चलते यहां शारीरिक दूरी व कोरोना को लेकर जारी निर्देशों का पालन नहीं हो रहा। चेकिग के लिए सब रजिस्ट्रार की ड्यूटी लगाई है : एसडीएम

जन सहायता केंद्र में सरकार के निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं, की चेकिग करने को सब रजिस्ट्रार की ड्यूटी लगाई गई थी। पर सब-रजिस्ट्रार तो क्या किसी भी अधिकारी ने चेकिग नहीं की। एसडीएम चरनजीत सिंह से बात की तो उनका कहना था कि सब-रजिस्ट्रार की ड्यूटी चेकिग के लिए लगाई गई थी। वसीकानवीसों को हिदायतें दी गई हैं। अगर इसके बाद भी कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। केंद्र में निगरानी के लिए सिक्योरिटी गार्ड को तुरंत हिदायतें जारी की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी