वेतन के लिए मुलाजिमों का प्रदर्शन जारी

पंजाबी यूनिवर्सिटी द्वारा स्टाफ को समय पर वेतन जारी नहीं करने पर एक हफ्ते से मुलाजिम रोष प्रदर्शन कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 05:41 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 05:41 PM (IST)
वेतन के लिए मुलाजिमों का प्रदर्शन जारी
वेतन के लिए मुलाजिमों का प्रदर्शन जारी

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी द्वारा स्टाफ को समय पर वेतन जारी नहीं करने पर एक हफ्ते से मुलाजिम रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को भी मुलाजिमों ने वीसी व रजिस्ट्रार दफ्तर आगे धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य वीसी दफ्तर व पंजाबी यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ नान टीचिग के सदस्य रजिस्ट्रार दफ्तर के आगे धरना देते आ रहे हैं। बावजूद इसके यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब तक सैलरी के लिए पैसे जारी नहीं किए। इस दौरान डा. निशान सिंह दियोल, डा. अवनीत सिंह, मनिदर सिंह, डा. बलराज सिंह बराड़, मनदीप सिंह बत्रा व पेंशनर्ज एसोसिएशन से डा. कुलविदर सिंह व गुरचरन सिंह ने भी धरने को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी