प्री बोर्ड एग्जाम नहीं दिए तो मंथली टेस्ट के आधार पर मिलेंगे अंक

कोविड-19 के चलते दसवीं की परीक्षाएं रद होने के बाद पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने विद्यार्थियों को प्री बोर्ड एग्जाम में प्राप्त नंबरों के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:15 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:15 PM (IST)
प्री बोर्ड एग्जाम नहीं दिए तो मंथली टेस्ट के आधार पर मिलेंगे अंक
प्री बोर्ड एग्जाम नहीं दिए तो मंथली टेस्ट के आधार पर मिलेंगे अंक

जागरण संवाददाता, पटियाला : कोविड-19 के चलते दसवीं की परीक्षाएं रद होने के बाद पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने विद्यार्थियों को प्री बोर्ड एग्जाम में प्राप्त नंबरों के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया था। इस कारण जहां प्री बोर्ड एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी बोर्ड के इस फैसले से खुश थे, वहीं किसी कारण प्री बोर्ड परीक्षा में भाग नहीं ले पाने वाले विद्यार्थी चिंतित थे। विद्यार्थियों की इसी चिता को दूर करते हुए प्री बोर्ड परीक्षा में भाग नहीं ले पाने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड ने राहत दी है। बोर्ड ने प्री बोर्ड में अपीयर नहीं होने वाले स्टूडेंट्स को राहत देते हुए उन्हें जुलाई, सितंबर, नवंबर और दिसंबर में ली गई मासिक परीक्षा के आधार पर अंक देने का फैसला किया है। जिस संबंधी सभी स्कूल प्रिसिपल्स और जिला शिक्षा अफसरों को इन अंकों का आंकलन करके विद्यार्थियों के अंक पोर्टल पर दिए प्रोफार्में में भरने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही इस आदेश को अति जरूरी समझते हुए इस प्रोसेस को जल्द पूरा करने को भी कहा गया है। हालांकि बोर्ड ने सेशन सेशन 2020-2021 के प्री बोर्ड में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का 90 फीसद रिजल्ट तैयार कर लिया है। जिसके चलते अगले हफ्ते बोर्ड द्वारा दसवीं का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। 12वीं की भी टल सकती है परीक्षा

दसवीं के बाद अब बोर्ड द्वारा 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा के अंक पोर्टल पर अपलोड करने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। लिखत परीक्षा के अंकों के आंकलन के बोर्ड ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाने को कहा है। इस कमेटी में प्रिसिपल, क्लास इंचार्ज, संबंधित विषय अध्यापक, नजदीकी स्कूल के 12वीं क्लास के इंचार्ज को शामिल करने को कहा गया है। कमेटी में शामिल सदस्यों को ही विद्यार्थियों के प्री बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आंकलन करके उनके नंबर पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। इस संबंधी 25 मई तक इस काम को मुकम्मल करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। इससे 12वीं क्लास की परीक्षा टलने के भी अंदाजे लगाए जा रहे हैं। दसवीं का रिजल्ट लगभग तैयार : कंट्रोलर

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के कंट्रोलर जनक राज महिरोक ने बताया कि दसवीं क्लास का रिजल्ट लगभग पूरा हो चुका है। इस संबंधी प्री-बोर्ड परीक्षा के अलावा विद्यार्थियों की हाजरी, खेल और शैक्षिक गतिविधियों में विद्यार्थियों की भागीदारी के आधार पर उन्हें नंबर दिए गए हैैं।

chat bot
आपका साथी