बीनाहेड़ी में प्रशासन और धर्मसोत का पुतला फूंका

नाभा के गांव बीनाहेड़ी के दलितों ने जमीन प्राप्ती संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में रविवार को प्रशासन और कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत का पुतला जलाकर रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 07:30 PM (IST)
बीनाहेड़ी में प्रशासन और धर्मसोत का पुतला फूंका
बीनाहेड़ी में प्रशासन और धर्मसोत का पुतला फूंका

संसू, नाभा-पटियाला : नाभा के गांव बीनाहेड़ी के दलितों ने जमीन प्राप्ती संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में रविवार को प्रशासन और कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत का पुतला जलाकर रोष जताया। कमेटी के नेता बलवंत सिंह बीनाहेड़ी ने कहा कि गांव बौड़ां कलां के दलित करीब पिछले दो सप्ताह से गर्मी में डीसी कार्यालय के सामने अपना तीसरा हिस्सा शामलात की जगह के लिए धरना लगाकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। दलितों को अपना वोट बैंक मानने वाले पंजाब के किसी भी राजनीतिक दल ने इन दलितों के पक्ष में कोई खड़ा नजर नहीं आ रहा। प्रशासन का दलित विरोधी चेहरा देखकर गांव बीनाहेड़ी के दलितों ने प्रशासन और साधु सिंह धर्मसोत का पुतला फूंककर नारेबाजी की और सोमवार को डीसी कार्यालय की घेराव की घोषणा की। इस अवसर पर कुलजीत कौर, मंजीत कौर, सुखपाल कौर, शरणजीत कौर और मनदीप कौर शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी