एसबीआइ के चीफ मैनेजर की बेटी प्रियांशी बनी सिटी टापर

सीबीएसई ने मंगलवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को मूल्यांकन फार्मूले के तहत जारी कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:52 PM (IST)
एसबीआइ के चीफ मैनेजर की बेटी प्रियांशी बनी सिटी टापर
एसबीआइ के चीफ मैनेजर की बेटी प्रियांशी बनी सिटी टापर

जागरण संवाददाता, पटियाला : सीबीएसई ने मंगलवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को मूल्यांकन फार्मूले के तहत जारी कर दिया। आवर लेडी आफ फातिमा कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटियाला की प्रियांशी ने 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ सिटी में टाप किया। वहीं, दिल्ली पब्लिक स्कूल के श्रेयस मेहता और सेंट पीटर्स एकेडमी की दीक्षा शर्मा ने संयुक्त रूप से 99 प्रतिशत अंक हासिल करके सिटी में दूसरा स्थान पाया। सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय टाइम मैंनेजमेट व इंटरनेट मीडिया से दूरी बताया। डाक्टर बनने की चाहत है प्रियांशी की

सिटी में टाप करने वाली प्रियांशी डाक्टर बनना चाहती है। अपनी सफलता के बारे में उसने कहा कि उसने इंटरनेट मीडिया में केवल वाट्सएप का ही इस्तेमाल किया। वह भी केवल नोट्स शेयर करने या आनलाइन क्लास का समय पता करने के लिए ही किया। प्रियांशी ने बताया कि पढ़ाई के दौरान कुछ समय रिलैक्स होने के लिए वह ड्राइंग करना पसंद करती थी। उसने अपनी सफलता का श्रेय परिवार की सपोर्ट व अध्यापकों की सही गाइडेंस को दिया। कंप्यूटर इंजीनियरिंग करना चाहता है श्रेयस

श्रेयस मेहता आईआईटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग करना चाहता है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों और पेरेंट्स को दिया। साथ ही सफलता के लिए टाइम मैनेजमेंट और हार्ड वर्क का अहम योगदान बताया। श्रेयस ने बताया कि वह सुबह पांच बजे ट्यूशन के बाद स्कूल क्लास लगाने के बाद शाम को फिर कोचिग क्लास लेता था। वहीं दिमाग को रिलेक्स करने के लिए वह क्रिकेट खेलता था। इंजीनियर बनना चाहती है दीक्षा

सिटी में दूसरे स्थान पर रही दीक्षा इंजीनियर बनना चाहती है। उसने बताया कि उसे ये सफलता टाइम मैनेजमेंट के कारण मिली है। परीक्षा से पहले ही उसने टाइम टेबल बना लिया था, जिसके चलते स्कूल बंद होने के बावजूद वे इतने अच्छे अंक पा सकी है। उसने बताया कि उसे नई-नई भाषाएं सीखने का काफी शौक है। उसने इस साल फ्रेंच भाषा सीखी है। उसने बताया कि उसके मनपसंद विषय गणित व फिजिक्स हैं। जिसके चलते वह इन विषयों को पढ़ना ज्यादा पसंद करती है। प्रथम

नाम- प्रियांशी

स्कूल- आवर लेडी आफ फातिमा कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल

अंक : 99.4 फीसद

पिता : गगन चौधरी, चीफ मैनेजर

माता : सीमा चौधरी, टीचर

स्टडी टाइम : रोज पांच से छह घंटे पढ़ाई

सक्सेस मंत्रा : रीविजन और टाइम मैनेजमेंट

लक्ष्य : डाक्टर बनना

सेकेंड

नाम- श्रेयस महिता

स्कूल- दिल्ली पब्लिक स्कूल

अंक : 99 फीसद

पिता : डा. अनीस मेहता, स्कूल के मालिक

माता : डा. सोनिया मेहता, स्कूल की मालिक

स्ट्डी टाइम- सात से आठ घंटे

सक्सेस मंत्रा- हार्ड वर्क, रिवीजन, टाइम मैनेजमेंट

लक्ष्य : आईआईटी से कंप्यूटर इंजीनियरिग करना

सेकेंड

नाम- दीक्षा शर्मा

स्कूल- सेंट पीटर्स एकेडमी

अंक : 99 फीसद

पिता : विकास शर्मा, बिजनेसमैन

माता : एकता शर्मा, एट्रोलॉजर

स्ट्डी टाइम : आठ से नौ घंटे

सक्सेस मंत्रा : टाइम मैनेजमेंट, पेरेंट्स व टीचर्स की गाइडेंस

लक्ष्य : इंजीनियर बनना

chat bot
आपका साथी