पैरोल पर गया कैदी नहीं लौटा, केस दर्ज

छुट्टी पर आया कैदी वापिस नहीं लौटा इस मामले में जेल के अधिकारियों ने कैदी दिनेश निवासी खरक जट्टा जिला रोहतक हरियाणा के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 07:13 AM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 07:13 AM (IST)
पैरोल पर गया कैदी नहीं लौटा, केस दर्ज
पैरोल पर गया कैदी नहीं लौटा, केस दर्ज

जासं, पटियाला : थाना अर्बन एस्टेट इलाके में छुट्टी पर आया कैदी वापिस नहीं लौटा, इस मामले में जेल के अधिकारियों ने कैदी दिनेश निवासी खरक जट्टा थाना लोखन जिला रोहतक हरियाणा के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है। दर्ज मामले के अनुसार आ्रोपित दो साल की सजा काट रहा था, जिसे छह हफ्तों की पैरोल मिली थी। कोरोना संक्रमित होने के वजह से छह मई को उसकी वापसी बनाई गई थी, लेकिन तय तारीख को वह जेल नहीं पहुंचा। यहां तक कि आरोपित ने कोई जवाब भी जेल प्रबंधकों को नहीं दिया। सेंट्रल जेल से दो मोबाइल फोन बरामद

सेंट्रल जेल में अधिकारियों ने तलाशी के दौरान दो मोबाइल फोन बरामद कर एक कैदी के खिलाफ केस दर्ज किया है। सहायक सुपरिंटेंडेंट हरबंस सिंह के अनुसार गुप्त सूचना के बाद चक्की नंबर एक की तलाशी ली गई थी। जहां पर कैदी जगदीश सिंह निवासी मोहाली के पास से एक फोन बरामद हुआ, जिसमें सिम कार्ड भी था। इसके अलावा अहाते की चेकिग करने पर मिट्टी के नीचे लिफाफे में डाल कर दबाया हुआ एक फोन भी मिला है। इस मामले में जेल अधिकारियों की शिकायत पर कैदी जगदीश सिंह व अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नाभा जेल में दो मोबाइल फोन व डाटा केबल बरामद

नाभा की मैक्सीमम सिक्योरिटी जेल में दो मोबाइल फोन समेत एक डाटा केबल व 20 जर्दे की पुड़िया मिली है। इस संदर्भ में जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट बख्शीश लाल ने कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि जेल प्रशासन को टावर नंबर छह के सामने 20 चक्कियों के बीच 20 जर्दे की पुड़िया, एक डाटा केबल, एक सिम कार्ड सहित और एक बिना सिम के मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने अज्ञात कैदियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

chat bot
आपका साथी