कृषि कानूनों को रद करवाने संत समाज 23 को करेगा दिल्ली कूच

केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीनों कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए संत समाज 23 सितंबर को सिघु बार्डर की ओर कूच कर रहा है। इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:19 PM (IST)
कृषि कानूनों को रद करवाने संत 
समाज 23 को करेगा दिल्ली कूच
कृषि कानूनों को रद करवाने संत समाज 23 को करेगा दिल्ली कूच

संस, राजपुरा : केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीनों कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए संत समाज 23 सितंबर को सिघु बार्डर की ओर कूच कर रहा है। इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं। बाबा बंदा सिंह बहादुर यादगारी फतेह मार्च आयोजित करने में प्रमुख भूमिका निभा रहे श्री अकाल तख्त साहब के पूर्व जत्थेदार सिंह साहब भाई जसबीर सिंह रोडे ने सभी वर्गों के प्रतिनिधियों को इसमें शमूलियत यकीनी बनाने के लिए पंजाब भर में मीटिगों को दौर शुरू किया है। भाई जसवीर सिंह रोडे ने पंजाब भर से आने वाले काफिलों के लंगर व अन्य प्रबंध के कार्य के लिए जिला पटियाला में मीटिग की। रोडे ने बताया कि सुबह से ही पंजाब के अलग अलग जिलों से काफिले दिल्ली के लिए रवाना होंगे। यह सारे काफिले पंजाब से रवाना होकर राजपुरा में रुकेंगे। संगत के लिए लंगर का प्रबंध राजपुरा में किया जा रहा है। इस संबंधी बुलाई गई मीटिग में संत बाबा अवतार सिंह धूलकोट, बाबा पाल सिंह पटियाला, बाबा प्रीतम सिंह राजपुरा, कैप्टन गुरदीप सिंह, बाबा सुखदेव सिंह लंगरा वाले, जत्थेदार मक्खन सिंह, सुबेग सिंह एडवोकेट राजपुरा, बाबा मनमोहन सिंह बारन वाले, मिशन शहीदां तरनादल के मुखी जत्थेदार स्वर्णजीत सिंह, संत बाबा चरनजीत सिंह, भाई हरप्रीत सिंह पठलावा, बाबा अजीत सिंह, बाबा सुक्खा सिंह, बाबा सुखदेव सिंह, बाबा बंत सिंह, डेरा बाबा श्री चंद जी सहित अन्य संत शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी