सरपंच के बेटे के घर पकड़ी थी कुंडी, पावरकाम ने लगाया 24 हजार जुर्माना

गांव राजोमाजरा के सरपंच के बेटे को कुंडी लगाते हुए पकड़ा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 06:28 PM (IST)
सरपंच के बेटे के घर पकड़ी थी कुंडी, 
पावरकाम ने लगाया 24 हजार जुर्माना
सरपंच के बेटे के घर पकड़ी थी कुंडी, पावरकाम ने लगाया 24 हजार जुर्माना

संसू, बनूड़ (पटियाला) : गांव राजोमाजरा के सरपंच के बेटे को कुंडी लगाते हुए पकड़ा था। पावरकाम ने आरोपित को 24 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। पावरकाम के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि गांव में बिजली चोरी की जा रही है। पावरकाम की टीम ने मौके पर बिजली के पोल से सरेआम कुंडी की तार लगी हुई पाई। यह तार सरपंच कामरेड सतपाल सिंह के बेटे के घर में जा रही थी। गांव के रहने वाले गुरदीश सिंह, श्याम सिंह, परमजीत सिंह ने बताया कि कुंडी की तार को पक्के तौर पर ही बिजली के खंबे से लगाया हुआ था। सरपंच के लड़के के घर बिजली के खंभे लगी कुंडी की तार को रिकवर किया गया। डेढ़ किलोवाट के करीब घर का बिजली का लोड है। लोड के हिसाब से 24 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। घर में मौके पर छोटी कटर मशीन और टुल्लू पंप भी चलता मिला।

chat bot
आपका साथी