बिजली मुलाजिमों ने घेरा पावरकाम दफ्तर

बिजली मुलाजिमों ने अपनी मांगें पूरी करवाने को लेकर वीरवार को यहां माल रोड स्थित पावरकाम के दफ्तर के आगे धरना देकर रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 06:28 PM (IST)
बिजली मुलाजिमों ने घेरा पावरकाम दफ्तर
बिजली मुलाजिमों ने घेरा पावरकाम दफ्तर

जागरण संवाददाता, पटियाला

बिजली मुलाजिमों ने अपनी मांगें पूरी करवाने को लेकर वीरवार को यहां माल रोड स्थित पावरकाम के दफ्तर के आगे धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली मुलाजिम एकता मंच के राज्य कनवीनर हरभजन सिंह, महासचिव गुरवेल सिंह व मनजीत सिंह चाहल ने बताया कि पिछले समय से मैनेजमेंट मुलाजिम जत्थेबंदियों के साथ मीटिग करके मांगें मानने की बात तो कहती है परंतु इस फैसले को लागू नहीं कर रही। इसके चलते मुलाजिमों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 26 अक्टूबर को मैनेजमेंट ने माना था कि बिजली मुलाजिमों को नवंबर महीने के वेतन नए स्केल के अनुसार जारी किया जाएगा परंतु ग्रुप 4 से 9 और 17 नंबर ग्रुप के मुलाजिमों को पेबैंड जारी किया गया। इसके अलावा लाइनमैन व जेई सहित सभी वर्गों के मुलाजिमों की तरक्कियां जल्द करना, 23 वर्षों से परमोशन स्केल, कच्चे वर्करों को पक्का करना, मृतक कर्मचारियों के पारिवारिक मेंबरों को नौकरी देना, की मांग को 10 नवंबर तक हल करने का भरोसा दिया गया था। इसके बाद नौ नवंबर की मीटिग में मैनेजमेंट ने मांगे मानने से इनकार कर दिया। इसके चलते मुलाजिमों को मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार व मैनेजमेंट ने जल्द मुलाजिम मांगों का हल नहीं किया तो 22 नवंबर से 26 नवंबर तक लगातार दफ्तर के आगे धरना देकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान जरनैल सिंह, महिदर सिंह,पूर्ण सिंह, दविदर सिंह, सुरिदर पाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनजीत सिंह व दर्शन सिंह ने धरने को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी