मलाजिमों ने पावरकाम मैनेजमेट के खिलाफ की नारेबाजी

बिजली मुलाजिम एकता मंच पंजाब द्वारा पावरकाम मैनेजमेंट के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:53 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:53 PM (IST)
मलाजिमों ने पावरकाम मैनेजमेट के खिलाफ की नारेबाजी
मलाजिमों ने पावरकाम मैनेजमेट के खिलाफ की नारेबाजी

संवाद सूत्र, पातड़ां : बिजली मुलाजिम एकता मंच पंजाब द्वारा पावरकाम मैनेजमेंट के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुलाजिमों ने मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर अजीत सिंह मौलवीवाला, सुखराज सिंह, दलबीर सिंह, शमशेर सिंह ने कहा कि बिजली मुलाजिमों की मांगों को पावरकाम व सरकार मानकर लागू करने से मना कर रही है। उन्होंने मांग की कि मुलाजिमों के पे बैंड का मामला तुरंत हल किया जाए व 23 साल की प्रमोशन स्केल बिना किसी शर्त लागू करना, नए मुलाजिमों को बिजली यूनिट माफ करना, नए सहायक लाइनमैन एचटी लाइन पर काम करने का फरमान वापिस लेना, काडरों की प्रमोशन, कांट्रैक्ट पर काम करते मुलाजिमों को रेगुलर किया करना। उन्होंने का कि जब तक मंच की मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक बिजली मुलाजिमों का संघर्ष जारी रहेगा। इसके अलावा आगामी 31 अक्टूबर को डिविजन स्तर पर रोष प्रदर्शन करके 11 नवंबर को पावरकाम के मुख्य दफ्तर के आगे तीन घंटे गेट बंद कर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी