बारिश के दौरान भी धरने पर बैठे बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन

पीएसईबी इंप्लाइज ज्वाइंट फोरम की अगुआइ में बिजली मुलाजिमों ने दूसरे दिन भी पावरकाम के मुख्य दफ्तर के आगे धरना जारी रखा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 07:44 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 07:44 PM (IST)
बारिश के दौरान भी धरने पर बैठे 
बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन
बारिश के दौरान भी धरने पर बैठे बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पटियाला : पीएसईबी इंप्लाइज ज्वाइंट फोरम की अगुआइ में बिजली मुलाजिमों ने दूसरे दिन भी पावरकाम के मुख्य दफ्तर के आगे धरना जारी रखा। इस दौरान मुलाजिमों ने पावर मैनेजमेंट के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस मौके पर फोरम के राज्य नेता कर्मचंद भारद्वाज, कुलदीप सिंह, कौर सिंह, जगरूप सिंह, हरपाल सिंह व हरजिदर सिंह ने कहा कि मुलाजिम मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, पर पावर मैनेजमेंट मुलाजिम मांगों को अनदेखा कर रही है। जिसके चलते मुलाजिमों में रोष और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। मुलाजिमों ने कहा कि उनकी मांगों को मैनेजमेंट पिछले लंबे समय से लटकाती आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द मुलाजिमों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो फोरम द्वारा संघर्ष को कड़ा रूप दिया जाएगा। धरने के दूसरे दिन अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन, मोहाली, रोपड़, बरनाला, संगरूर, गुरु गोबिद सिंह थर्मल प्लांट रोपड़, गुरु हरगोबिद थर्मल प्लांट लहरा बठिडा, हाइडल प्रोजेक्ट तलवाड़ा, रणजीत सागर डैम, मुकेरियां हाइडल प्रोजेक्ट से कर्मियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी