मांगें पूरी होने तक पावरकाम के तीनों गेट बंद रखेंगे : आश्रित

बिजली मुलाजिम मृतक आश्रित संघर्ष कमेटी ने मंगलवार को अचानक पावरकाम दफ्तर के तीनों एंट्री गेट सुबह आठ बजे बंद कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 08:22 PM (IST)
मांगें पूरी होने तक पावरकाम के  तीनों गेट बंद रखेंगे : आश्रित
मांगें पूरी होने तक पावरकाम के तीनों गेट बंद रखेंगे : आश्रित

जागरण संवाददाता, पटियाला : बिजली मुलाजिम मृतक आश्रित संघर्ष कमेटी ने मंगलवार को अचानक पावरकाम दफ्तर के तीनों एंट्री गेट सुबह आठ बजे बंद कर दिए। इस दौरान दफ्तर आने वाले मुलाजिमों को धरनाकारियों ने अंदर नहीं जाने दिया, जिसके चलते मुलाजिम लंबा समय गेट के बाहर खड़े होकर गेट खुलने का इंतजार करते रहे। इस दौरान कमेटी ने अचानक ऐलान कर दिया, कि जब तक उनकी मांगों को सरकार पूरा नहीं करती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा और तीनों गेटों को बंद रखा जाएगा। उसके बाद काफी मुलाजिम घर लौट गए। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे मुलाजिमों ने सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया।

आश्रित संघर्ष कमेटी के जिला प्रधान धर्मबीर सिंह, राज्य प्रधान चरनजीत सिंह व उप प्रधान बलजीत सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले भी नौकरी की मांग को लेकर कमेटी द्वारा पावरकाम के तीनों गेट को बंद रखकर रोष प्रदर्शन किया गया था। उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा पंजाब कांग्रेस प्रधान के साथ मीटिग रखी गई थी, पर आज तक कमेटी सदस्यों की कांग्रेस प्रधान के साथ मीटिग नहीं हुई। इसके चलते मुलाजिमों में सरकार व मैनेजमेंट के प्रति रोष बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि कमेटी के फैसले के अनुसार ही पावरकाम के तीनों गेट को बंद किया गया है। जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक उनका यह धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर इस दौरान कोई भी घटना होती है, की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार व पावरकाम मैनेजमेंट की होगी। कमेटी सदस्यों ने कहा कि मृतक आश्रितों द्वारा नौकरी की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है। बावजूद इसके सरकार आश्रितों की मांग को पूरा करने में आनाकानी करती नजर आ रही है। धर्मबीर कहा कि अगर इसके बाद भी सरकार ने मांगें पूरी करने के लिए कोई उचित कदम न उठाया तो कमेटी की ओर से अपने संघर्ष को ओर बड़ा रूप दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी