दो आश्रितों ने की डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश, एक ने जहरीली चीज निगली

धरने पर बैठे दो लोगों ने खुद पर डीजल डालकर आग लगाने की व एक ने जहरीली वस्तु निगलने की कोशिश की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:12 PM (IST)
दो आश्रितों ने की डीजल डालकर आग लगाने  की कोशिश, एक ने जहरीली चीज निगली
दो आश्रितों ने की डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश, एक ने जहरीली चीज निगली

जागरण संवाददाता, पटियाला : माल रोड स्थित पावरकाम के मुख्य दफ्तर के आगे प्रदर्शन कर रहे मृतकों के आश्रितों को लेकर पुलिस में उस समय अफरातफरी मच गई जब धरने पर बैठे दो लोगों ने खुद पर डीजल डालकर आग लगाने की व एक ने जहरीली वस्तु निगलने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों के पारिवारिक सदस्यों को समझाकर मामले को ठंडा किया। बाद में प्रदर्शन करने वाले मृतकों आश्रित संघर्ष कमेटी के सदस्यों को 22 सितंबर को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मीटिग करवाने का भरोसा दिया गया। उसके बाद धरनाकारियों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया।

जानकारी के अनुसार शाम करीब पांच बजे धरने पर बैठे बठिडा के गगनदीप सिंह और तरनतारन के निशान सिंह ने अचानक अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की। इनके साथियों ने उन्हें आग लगाने से रोक दिया। वहीं, दूसरी ओर धरने में बैठे तरनतारन निवासी धरमिदर सिंह ने जहरीली वस्तु निगलकर आत्महत्या की कोशिश की। जिसे तुरंत राजिदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर है। इस दौरान कमेटी के प्रधान चरनजीत सिंह, उप प्रधान बलजीत सिंह व कैशियर सोनी ने बताया कि पिछले साल दिसंबर से लेकर अब तक विभिन्न मीटिगें होने के बाद भी आश्रितों को नौकरी नहीं दी गई। जिसके चलते आश्रितों में पावरकाम मैनेजमेंट के प्रति रोष है। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से प्रशासन द्वारा मीटिग का ही भरोसा दिया जा रहा है, पर मांग का कोई हल नहीं निकाला गया। उन्होंने कहा कि अगर बुधवार की मीटिग में भी उनकी मांग को हल करने के लिए उचित कदम न उठाया गया तो वह अपने संघर्ष को बड़ा रूप देंगे। उल्लेखनीय है कि मृतक आश्रित संघर्ष कमेटी के करीब 11 सदस्य पावरकाम के मुख्य दफ्तर की छत पर धरना लगाए बैठे हैं।

chat bot
आपका साथी